गाड़ियों का जल्द करा लें नवीनीकरण और फिटनेस जांच वरना परमिट हो जाएगा निरस्त
रायपुरPublished: Feb 22, 2021 02:40:37 pm
- कंडम वाहन जल्दी ही सड़कों के बाहर होंगे
- 31 मार्च तक का समय, इसके बाद होगी सख्ती
रायपुर. राज्य में सड़कों पर दौड़ रहे कंडम वाहन जल्दी ही सड़कों के बाहर होंगे। इसके लिए 1 अप्रैल से सभी आरटीओ में वाहनों की सख्ती से जांच होगी। इस दौरान 15 वर्ष पुराने वाहन जांच में अनफिट पाए जाने पर परमिट को निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही बिना फिटनेस जांच कराए चलने वाली वाहनों की जब्ती और जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ और उड़दस्तों को वाहनों के परमिट और फिटनेस की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए है। परिवन विभाग के मुताबिक राज्य में 15 साल पुराने करीब 5 लाख वाहन हैं, इनमें ट्रक, बस सहित दोपहिया शामिल हैं।