7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID वैक्सीन लगवाओ बदले में शक्कर, कुकर, रेनकोट, छतरी और प्रेस मशीन जैसे गिफ्ट ले जाओ

राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे से निपटने के लिए अब वार्ड पार्षदों ने वार्ड में पूरी ताकत झोंक दी है। वार्ड में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए अब वार्ड वासियों को लुभावने ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Get COVID vaccinated get attractive gifts

COVID वैक्सीन लगवाओ बदले में शक्कर, कुकर, रेनकोट, छतरी और प्रेस मशीन जैसे गिफ्ट ले जाओ

रायपुर. राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे से निपटने के लिए अब वार्ड पार्षदों ने वार्ड में पूरी ताकत झोंक दी है। वार्ड में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए अब वार्ड वासियों को लुभावने ऑफर भी दिए जा रहे हैं, ताकि लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए खुद से आगे आएं। वार्ड के पार्षद गरीबों को वैक्सीन लगाने के बाद उसकी पर्ची दिखाने पर एक किलो शक्कर बांटने का निर्णय लिया है। एक पार्षद ने तो कुकर, रेनकोट, छतरी और कपड़े प्रेस करने के लिए प्रेस मशीन बांटने का निर्णय लिया है। सोशल मीडिया और वार्ड में इसका प्रचार-प्रसार शुरू भी कर दिया गया है।

वार्ड 43 के लोगों को एक किलो शक्कर मुफ्त
महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जितेंद्र अग्रवाल ने बकायदा सोशल मीडिया पर लोगों से निवेदन करते हुए प्रचार करना शुरू कर दिया है कि अग्रसेन कॉलेज गोवर्धन चौक, खो-खो पारा स्वास्थ्य केंद्र में जो भी बीपीएल कार्ड धारक कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उसकी पर्ची दिखाएग, उसे निशुल्क प्रोत्साहन स्वरूप एक किलो शक्कर दिया जाएगा। यह लाभ सिर्फ रविवार, सोमवार और मंगलवार तक ही वैक्सीन लगवाने वालों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: कोरोना की दूसरी लहर काबू में लेकिन सावधानी जरूरी, रखें इन तीन बातों का ध्यान

वार्ड 28 में कुकर, प्रेस मशीन देने का ऐलान
जोन दो के अध्यक्ष और शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद हरदीप सिंह होरा बंटी ने तो इससे आगे बढ़कर टीका लगाएं, उपहार पाएं की तर्ज पर सोशल मीडिया में प्रचार करना शुरू कर दिया है। वार्ड के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने पर पांच किलो का एक कुकर, एक कपड़े प्रेस करने वाला प्रेस मशीन, रेनकोट और छतरी देने का ऐलान किया है। इन दोनों पार्षदों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अभी लोगों में भ्रम है। जिसे दूर करना बेहद जरूरी है, तभी हम वार्ड सहित राजधानी में कोरोना संक्रमण से जंग जीत पाएंगे।

सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले वार्ड में 10 लाख के कार्य
चार दिन पहले महापौर एजाज ढेबर ने कांग्रेस-भाजपा पार्षदों की बैठक में ऐलान किया था कि जिस पार्षद के वार्ड सबसे अधिक वैक्सीनेशन होगा उनके वार्ड में महापौर निधि से 10 लाख रुपए तक के विकार्य काराएं जाएंगे। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले पार्षद के वार्ड में 8 और पांच लाख तक विकास कार्य कराएं जाएंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बड़ी राहत: संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी, मौतों का आंकड़ा भी सिमटा

अल्पसंख्यक क्षेत्र वाले वार्ड में कम प्रतिशत
दरअसल चार दिन पहले निगम मुख्यालय में हुई बैठक में पार्षदों को रिपोर्ट दी गई थी, उसमें अल्पसंख्यक क्षेत्र वाले वार्ड में वैक्सीनेशन का प्रतिशत बहुत कम था। किसी के वार्ड में 10 तो किसी के 25 तो किसी के वार्ड में 27 प्रतिशत ही था। इसके बाद बैठक में ही कुछ पार्षदों ने ऐलान कर दिया था कि जो लोग वैक्सीन लगाने के बाद पर्ची दिखाएगा उसे एक शक्कर दिया जाएगा। तो किसी ने अपने वार्ड के गरीबी रेखा के नीचे वालों को राशन दुकान से राशन दिया।

नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा, तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वार्डों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। यदि कोईपार्षद अपने वार्ड के लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद उपहार स्वरूप कुछ गिफ्ट दे रहे हैं तो अच्छी बात है। मैंने खुद सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन कराने वाले पार्षद के वार्ड में 10 लाख तक के कार्य महापौर निधि से कराने की घोषणा की है।