19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेइंतहा इश्क में लड़की ने छोड़ा घर, जब पता चली प्रेमी ये करतूत, फिर..

इस बात का खुलासा हुआ कि हिमांचल प्रदेश निवासी चिनमय प्रधान विवाहित होते हुए भी लंबे समय से युवती को शादी का झांसा दे रहा था।

2 min read
Google source verification
girl committed Suicide

girl committed Suicide

रायपुर. शादीशुदा प्रेमी का भेद खुलने पर उड़ीसा निवासी युवती ने राजधानी के एक होटल में आत्महत्या कर ली। होटल के कमरे से मिले सुसाइड नोट से इस बात का खुलासा हुआ कि हिमांचल प्रदेश निवासी चिनमय प्रधान विवाहित होते हुए भी लंबे समय से युवती को शादी का झांसा दे रहा था। मौदहापारा पुलिस के मुताबिक उड़ीसा के जैपुर कोरापुट निवासी भानुमति बेहरा उम्र 26 वर्ष होटल सोना पैलेस रूम नं. 104 के कमरा में आकर रूकी थी।

Read More : बाली उम्र में किशोरी बनी सिपाही की हवस का शिकार, ब्याह के बाद केस दर्ज

मृतिका और आरोपी प्रेमी रायपुर में मिल कर विवाह करने वाले थे। गुरुवार को जब आरोपी रायपुर नहीं पहुंचा तो पीडि़ता ने फोन पर ही उसके परिजनों से बात की तो पता चला कि वह पहले से विवाहित है। आरोपी ने विवाहित होने का बात छिपाकर शादी करने का वादा किया था जिससे व्यथित होकर होटल के कमरे में सीलिंग फैन से दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली । शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। शुक्रवार को युवती के परिजन रायपुर पहुंचे थे।

Read More : दोस्त की बीवी से कर बैठा इश्क, फिर हुआ एेसा आप सोच भी नहीं सकते

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
गुरुवार को युवती ने होटल में रुम लिया। आरोपी प्रेमी भी इसी दिन रायपुर आने वाला था। आर्य समाज के मंदिर में दोनों विवाह करने वाले थे। युवती उड़ीसा में आंगनबाड़ी में काम करती थी। फोन के माध्यम से ही अरोपी से उसकी पहचान ह़ुई थी।

Read More : पत्नी की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सका पति, उतारा मौत के घाट

फोन में बात करते हुए युवती का प्रेम इतना गहरा हो गया कि उसने मंगलवार को अपने घर में बताया कि वह भुवनेश्वर किसी काम से जा रही है। वह भुवनेश्वर न जा कर रायपुर आ गई। यहां आकर जब उसे धोखा मिला तो उसने यह कदम उठाया।