
girl committed Suicide
रायपुर. शादीशुदा प्रेमी का भेद खुलने पर उड़ीसा निवासी युवती ने राजधानी के एक होटल में आत्महत्या कर ली। होटल के कमरे से मिले सुसाइड नोट से इस बात का खुलासा हुआ कि हिमांचल प्रदेश निवासी चिनमय प्रधान विवाहित होते हुए भी लंबे समय से युवती को शादी का झांसा दे रहा था। मौदहापारा पुलिस के मुताबिक उड़ीसा के जैपुर कोरापुट निवासी भानुमति बेहरा उम्र 26 वर्ष होटल सोना पैलेस रूम नं. 104 के कमरा में आकर रूकी थी।
मृतिका और आरोपी प्रेमी रायपुर में मिल कर विवाह करने वाले थे। गुरुवार को जब आरोपी रायपुर नहीं पहुंचा तो पीडि़ता ने फोन पर ही उसके परिजनों से बात की तो पता चला कि वह पहले से विवाहित है। आरोपी ने विवाहित होने का बात छिपाकर शादी करने का वादा किया था जिससे व्यथित होकर होटल के कमरे में सीलिंग फैन से दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली । शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। शुक्रवार को युवती के परिजन रायपुर पहुंचे थे।
सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
गुरुवार को युवती ने होटल में रुम लिया। आरोपी प्रेमी भी इसी दिन रायपुर आने वाला था। आर्य समाज के मंदिर में दोनों विवाह करने वाले थे। युवती उड़ीसा में आंगनबाड़ी में काम करती थी। फोन के माध्यम से ही अरोपी से उसकी पहचान ह़ुई थी।
फोन में बात करते हुए युवती का प्रेम इतना गहरा हो गया कि उसने मंगलवार को अपने घर में बताया कि वह भुवनेश्वर किसी काम से जा रही है। वह भुवनेश्वर न जा कर रायपुर आ गई। यहां आकर जब उसे धोखा मिला तो उसने यह कदम उठाया।
Published on:
25 Aug 2017 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
