10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: कोचिंग जा रही युवती आई ट्रक की चपेट में, ओवरटेक ने ली जान, भारी वाहनों को डायवर्ट करने की मांग

Road Accident: ट्रक के सामने आ गई और पहिए के नीचे आने से युवती की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। लोगों ने दर्दनाक हादसे के बाद भारी वाहनों को डायवर्ट करने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
Road Accident: कोचिंग जा रही युवती आई ट्रक की चपेट में, ओवरटेक ने ली जान, भारी वाहनों को डायवर्ट करने की मांग

Road Accident: तेलीबांधा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में दोपहिया सवार एमबीए पास युवती आ गई। युवती ट्रक को ब्लाइंड स्पॉट से ओवरटेक करके तेलीबांधा थाने की ओर जाने की कोशिश कर रही थी। इसी के चलते वह ट्रक के सामने आ गई और पहिए के नीचे आने से युवती की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। लोगों ने दर्दनाक हादसे के बाद भारी वाहनों को डायवर्ट करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: स्कूल बंद.. अब दादी नानी के घर नहीं, कोचिंग सेंटर में जा रहे बच्चे, एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में जुटे छात्र

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे गोल्डन स्काई अपार्टमेंट में रहने वाली एल तान्या रेड्डी (26) अपनी दोपहिया से कोचिंग जा रही थी। तेलीबांधा चौराहे पर पहुंचते ही ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन हो गया। वह शंकर नगर की ओर जाने के लिए आगे बढ़ी। उनके सामने तेज रफ्तार में ट्रक चल रहा था, जिसे ओवरटेक करते हुए तान्या सिग्नल की ओर मुड़ रही थी। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया।

युवती दोपहिया सहित ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। इससे युवती के सिर में गंभीर चोट आई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक चालक रामप्रवेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रक मालिक धीरज पुरोहित के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।

ब्लाइंड स्पॉट में वाहन नहीं चलाना है… ये खतरनाक

ट्रक या बस के दाईं ओर, और खासकर उनके ‘ब्लाइंड स्पॉट’ के पास दोपहिया वाहन नहीं ले जाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन जगहों पर ट्रक या बस के चालक को कम दृश्यता होती है, जिससे दोपहिया वाहन को उनकी दृष्टि में पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

एमबीए के बाद कर रही थी यूपीएससी की तैयारी

तान्या ने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए इसी साल पूरा किया था। सप्ताह भर पहले भाई की शादी थी। इसी में वह रायपुर आई थी। एमबीए पूरा होने के बाद वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। इसके लिए शंकरनगर कोचिंग करने जा रही थी। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई।

सदमे में मां, फ्लाइट से पहुंचे पिता

तान्या की हादसे में मौत की जानकारी देर शाम तक उनकी मां मल्लिका रेड्डी को नहीं दी गई थी। उनके पिता एल रामकृष्ण रेड्डी इंदौर में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनको जानकारी मिली, तो रायपुर पहुंचे। घटना से युवती के माता-पिता दोनों सदमे में हैं। बेटी को अधिकारी बनाने का उनका सपना टूट गया। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका का पीएम के बाद शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हर समय रहता है हादसे का खतरा

तेलीबांधा चौराहे पर हमेसा हादसे का खतरा रहता है। दरअसल वीआईपी रोड से टाटीबंध की ओर जाने वाले भारी वाहन लेफ्ट की बजाए राइट और सेंटर में चलते हैं, जबकि तेलीबांधा की ओर जाने वाले वाहनों को राइट साइड चलते हुए जाना पड़ता है। इसी दौरान सिग्नल ग्रीन होने पर हादसे का खतरा सबसे ज्यादा रहता है।

जब छोटे वाहन वाले तेलीबांधा थाना की ओर मुड़ते हैं, उसी समय टाटीबंध की ओर जाने वाले भारी वाहन भी राइट और सेंटर से लेफ्ट की ओर आगे बढ़ते हैं। इसी कारण हर समय हादसे की आशंका रहती है।