
भतीजे ने युवती से की छेड़छाड़.......लड़की के दोस्तों ने बदला लेने के लिए चाचा को किया किडनैप, 1 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर. छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर में किडनैपिंग की वारदात हुई है। जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश का बदला लेने के मकसद से बदमाशों ने एक व्यक्ति का अपहरण किया। फिर अपहरणकर्ता उस व्यक्ति को धमतरी ले गए, जहां उसे अनेक यातनाएं दी गईं। फिर सभी आरोपी उसे बीच जंगल में ही छोड़कर कार से भाग गए।
जहां से लहूलुहान हालत में पीड़ित पैदल चलकर अगले दिन सुबह पास के गांव में पहुंचा। फिर पुलिस को सूचना दी गई। मामला मंदिर हसौद थाने का है। पुलिस ने एक किडनैपर अभनपुर के रहने वाले अली खान को बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित को गंभीर हालात में तत्काल मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है।
छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए किया अपहरण
किडनैपर अली खान को पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। जिसमें खुलासा हुआ है कि पीड़ित के भतीजे सागर यादव ने किडनैपर्स की परिचित युवती से छेड़छाड़ की थी। जिसका बदला लेने के लिए अपहरणकर्ताओं ने पूरी प्लानिंग की । लेकिन मौके पर सागर नहीं मिला तो चाचा को उठा लिया।
Published on:
20 Sept 2023 05:35 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
