
नशा छोड़ो, युवा जोड़ो और संविधान पढ़ो की गूंज
Chhattisgarh News: रायपुर। सामाजिक संस्था आंबेडकर विचार मंच के बैनर तले नशा मुक्ति महाअभियान का रथ 2 जुलाई को आंबेडकर प्रतिमा से रवाना किया गया था। रथ अब बस्तियों में जाकर लोगों को नशा से दूर रहने का सलाह के साथ ही नशा छोड़ो, युवा जोड़ो और संविधान पढ़ो के तहत संविधान की किताबें भी बांटी जा रही है।
संयोजक भगवानू नायक ने कहा युवा समाज की ताकत है और समाज के भविष्य हैं। युवा को नशे की अंधी खाई में डूबते हुए हम नहीं देख सकते। नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है, कमजोर कर रहा है नशे के खिलाफ यह जंग जरूरी है। अभियान के प्रभारी आशीष तांडी ने कहा, नौजवानों नशा छोड़ो और संविधान पढ़ो। संविधान देश का आधार है, जो हम भारत के लोगों (cg hindi news) को गरिमामयी जीवन जीने के साथ ही अपना सुनहरा भविष्य संवारने का अधिकार देता है।
Raipur news युवा प्रभारी बिट्टू क्षत्री ने कहा, इतिहास गवाह है जो नशा से दूर रहा वही समाज में आगे बढ़ा है। अभियान में प्रमुख से वरिष्ठ समाज सेवी सह प्रभारी संतोष क्षत्री, आंबेडकर आवास समिति के रतन जगत, विधि छात्र पारस नायक सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
09 Jul 2023 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
