
शादियों के मुहूर्त के बीच सोने की कीमतों ने तोड़ा तीन सालों का रिकॉर्ड, जानिए आज की कीमत
रायपुर. सोने की कीमतों (gold price news) में लगातार महंगाई ने आग लगा दी है। बीते तीन सालों के मुकाबले सोना (gold) वर्तमान में अपने उच्चतम स्तर पर है। राजधानी के सराफा बाजार में सोने की कीमतें (gold price today) प्रति 10 ग्राम 33375 रुपए पर बिक रही है, वहीं चांदी की कीमतें (silver price today) प्रति किलो पक्की 37600 रुपए है। सोने की (jewellery) कीमतों में अभी किसी प्रकार की राहत की उम्मीद नहीं है।
सराफा कारोबारियों का कहना है कि कम से कम एक महीने तक कीमतों में राहत की उम्मीद नहीं है। जुलाई तक शादियों के मुहुर्त (Shaadi muhurat) होने की वजह से कीमतों में बहुत ज्यादा कमी की संभावना नहीं है। सोने की कीमतें (gold price today) बीते ढ़ाई महीने से अपने उच्चतम स्तर पर है। इस साल सबसे ज्यादा शादियों के मुहुर्त होने की वजह से भी बाजार में मांग बनी हुई है।
रायपुर सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में महंगाई और देश के भीतर मांग बरकरार रहने की वजह से बहुमूल्य धातुओं की कीमतें उच्चतम स्तर की ओर हैं।
कीमतों में मंगलवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन सोने की कीमतें 33 हजार प्रति 10 ग्राम से नीचे नहीं आई। 31 से 32 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम में सोना खरीदने वाले निवेशकों के लिए यह कीमतें फायदेमंद साबित हो रही है।
राजधानी में मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों (silver price today) में हल्की गिरावट दर्ज की गई। सोने की कीमतें (gold price today) प्रति 10 ग्राम 150 रुपए घटकर 33,375 रुपए पर बंद हुई, वहीं चांदी की कीमतें प्रति किलो 300 रुपए घटकर 37600 रुपए बंद हुई। सोने (gold) की यह कीमत में गिरावट एक हफ्ते बाद दर्ज की गई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
Published on:
12 Jun 2019 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
