
Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उलटफेर, एक ही दिन में पहली बार इतनी भारी गिरावट
रायपुर. स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोने की कीमतें (Gold Rate Today) एक ही दिन के भीतर 550 रुपए सस्ती हो गई, वहीं एक महीने के भीतर सोना 4000 रुपए सस्ता हो चुका है। 1 फरवरी को सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 50650 रुपए रही, वहीं 3 मार्च तक यह कीमतें 46650 रुपए पर आ चुकी है।
शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट के बाद अब सराफा बाजार में भी ग्राहकों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। चांदी की कीमतों पर गौर करें तो 24 फरवरी को चांदी 71600 रुपए पर बिकी थी, वहीं वर्तमान में कीमतें 69000 रुपए प्रति किलो पर आ चुकी है। चांदी की कीमतें एक हफ्ते में 2600 रुपए सस्ती हो चुकी है।
फैक्ट फाइल
तारीख-सोना-चांदी
1 फरवरी- 50600-74800
10 फरवरी- 50000-71000
20 फरवरी- 48100-70800
24 फरवरी- 48500-71600
26 फरवरी- 47800-69600
03 मार्च- 46650-69000
Published on:
04 Mar 2021 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
