script

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी का भाव भी बढ़ा, जानिए क्या है रेट

locationरायपुरPublished: Feb 24, 2021 09:32:39 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– सोने की कीमतें फिर से महंगाई की ओर- 48 हजार से बढ़कर 48700 पर पहुंचा- चांदी की कीमतों में भी आया उछाल

silver_gold.jpg

Even after gold is expensive, it is getting around Rs 10000 cheaper

रायपुर. सोने की कीमतें (Gold Rate Today) स्थानीय सराफा बाजार में फिर से महंगाई की ओर है। सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 48 हजार रुपए पर आने के बाद एक बार फिर तेज हो चुकी है। मंगलवार को सोने की कीमत 48700 रुपए पर पहुंच गई।

शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती शुरू: गणित विषय के 510 व्याख्याताओं की होगी नियुक्ति

पिछले हफ्ते के अंत तक सोना 48 हजार रुपए पर बंद होने के बाद दो दिनों के भीतर कीमतों में 700 रुपए का उछाल दर्ज किया गया है। इसी तरह यदि चांदी की कीमतों पर गौर करें तो चांदी प्रति किलो पक्की 70800 रुपए से बढ़कर 72200 रुपए तक पहुंच चुकी है। चांदी की कीमतों में बीते हफ्ते के मुकाबले 1400 रुपए की बढ़ोतरी आ चुकी है।

सोने की कीमत हुई इतनी सस्ती खरीदारी हुई तेज, एक साल बाद बाजार में लौटी रौनक, देखें रेट

कोरोनाकाल में पहली बार सोने की कीमतें बीते हफ्ते 48 हजार रुपए तक पहुंच चुकी थी। जुलाई-2020 से जनवरी-2021 तक सोने की कीमतें 50 हजार के पार रही, लेकिन फरवरी से कीमतों में गिरावट शुरू हुई। महीने के आखिरी महीनों में एक बार फिर कीमतों में अप्रत्याशित उछाल देखा जा रहा है।

फैक्ट फाइल
तारीख-सोना-चांदी
28 जुलाई (2020)-2020-55000-6625
03 जनवरी (2020)- 53000-70300
20 जनवरी (2020)- 50650-67500
1 फरवरी- 50600-74800
10 फरवरी- 50000-71000
18 फरवरी- 48300-70800
19 फरवरी- 48000-70600
20 फरवरी- 48100-70800
23 फरवरी- 48700-72200

ट्रेंडिंग वीडियो