19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें.. गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का बदला मार्ग, अब इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन, जानें रुट

Raipur Railway Station : यात्रियों की सुविधा के लिए बनारस रेलवे के अंतर्गत ‘केराकत’ रेलवे स्टेशन में 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव 15 अगस्त से दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur Railway : गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का इतने दिनों के लिए बदला रुट, अब इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन, देखें..

Raipur Railway : गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का इतने दिनों के लिए बदला रुट, अब इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन, देखें..

Raipur Railway Station : यात्रियों की सुविधा के लिए बनारस रेलवे के अंतर्गत ‘केराकत’ रेलवे स्टेशन में 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव 15 अगस्त से दिया जा रहा है। यह अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए है। दोनों तरफ से आते-जाते यह ट्रेन 2 मिनट रुककर चलेगी। इन छह महीनों के दौरान यात्रियों की आवाजाही ठीक रही तो आगे चलकर स्थायी ठहराव घोषित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Independence Day : रायपुर के पुलिस ग्राउंड मनाएंगे CM बघेल आजादी का महोत्सव, वुमन बैगपाइपर बैण्ड की पेशकश रहेगी खास

पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का विस्तार

रेलवे ने 03253/03256 पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार 29 सितम्बर तक किया है। यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से सिकंदराबाद के लिए 30 अगस्त तक थी, जिसे 27 सितंबर और सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को पटना के लिए 29 सितम्बर चलेगी।

यह भी पढ़ें : CM बघेल ने भाजपा पर किया करारा वार, बोले - 2018 में ही BJP से उठ गया था जनता का विश्वास

इसमें 2 एसएलआर, 03 सामान्य, 12 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 23 कोच हैं। इस ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति रहेगी।