29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर: 12 मई से रायपुर से जगदलपुर के लिए शुरू होंगी हवाई सेवाएं

18 सीटर रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा की शुरूआत 11 के बजाय अब 12 मई को होगी।

2 min read
Google source verification
airport

रायपुर . 18 सीटर रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा की शुरूआत 11 के बजाय अब 12 मई को होगी। राज्य सरकार की विकास यात्रा भी इसी दिन से शुरू होगी। पहले इसे 11 मई से प्रारंभ करने की तैयारी थी। एयर ओडिशा के संचालन को लेकर पिछले दो-तीन महीने से कवायद चल रही है, लेकिन कभी कंपनी कारणों की वजह से तो कभी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की वजह से उड़ानों में देरी हुई।

कंपनी सूत्रों का कहना है कि रायपुर-जगदलपुर उड़ान को लेकर लगभग तारीख तय है। इस संबंध में राज्य सरकार ने विमान संचालन करने वाली विमानन कंपनी एयर ओडि़शा को निर्देश दिए हैं। वहीं कंपनी की कोशिश है कि राज्य सरकार द्वारा तय किए गए निर्धारित तिथि में विमान सेवा शुरू हो जाए। इससे पहले रायपुर स? जगदलपुर ?? के बीच इसी हफ्ते ट्रॉयल होगी।

रायपुर के साथ-साथ फ्लाइट विशाखापट्टनम से भी जुड़ेगा। रायपुर से उड़ान भरने के बाद यह फ्लाइ? जगदलपुर ?? और फिर वहां से विशाखापट्टनम जाएगी। विशाखापट्टनम से यह फ्लाइट जगदलपुर होते हुए रायपुर आएगी। राज्य सरकार के विमानन विभाग के निदेशक मुकेश बंसल ने कहा कि रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्टनम के बीच 12 मई से विमान सेवा की शुरू आत की तारीख लगभग तय है। कंपनी को भी सूचना दे दी गई है।

प्रदेश के चार और शहरों में एयरपोर्ट शुरू होगा। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रनवे विस्तार सहित अन्य अधोसंरचना निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यहां से 24 घंटे विमानसेवा मिल सकेगी। मुख्य सचिव अजय सिंह बीते दिनों मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक ली थी। बिलासपुर , रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर में एयरपोर्ट का कार्य अंतिम चरण में है।

12 मई से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा भी शुरू करने वाले हैं। रायपुर-जगदलपुर के बीच विमान सेवा भी इसी दिन से शुरू करने की योजना है। मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीने जगदलपुर दौरे के दौरान क्षेत्र में हवाई सेवा को लेकर खुशी जताई थी।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader