22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: 3 फरवरी को बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर व बैंक, स्कूलों में नहीं होगी पढ़ाई, जानें वजह

3 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार है। इस कारण ज्यादातर स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। यह छुट्टी न केवल बच्चों के लिए बल्कि कामकाजी लोगों के लिए भी राहत भरी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Public Holiday: छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नया साल का दूसरा महीना शुरू होने वाले है। इसी के साथ त्योहार का अवकाश शुरू हो जाएगा। फरवरी महीने में छुट्टी की घोषणा की गई है। 3 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार है। इस कारण ज्यादातर स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। यह छुट्टी न केवल बच्चों के लिए बल्कि कामकाजी लोगों के लिए भी राहत भरी होगी।

यह भी पढ़ें: Public Holiday: 18 दिसंबर को अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे बैंक, सरकारी दफ्तर व स्कूल-कॉलेज

क्यों मनाई जाती है सरस्वती पूजा?

सरस्वती पूजा, जिसे बसंत पंचमी भी कहा जाता है, भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती के सम्मान में मनाया जाता है। सरस्वती देवी को शिक्षा, संगीत और कला का प्रतीक माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा कर उनसे विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा जाता है।

बसंत पंचमी का सांस्कृतिक महत्व

बसंत पंचमी का त्योहार न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी खास है। इस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। यह समय प्रकृति के खिलने और नई ऊर्जा के साथ जीवन की शुरुआत का प्रतीक है। भारत के कई हिस्सों में इस दिन पतंगबाजी का आयोजन भी किया जाता है। लोग घरों और मंदिरों में सजावट करते हैं और एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं।