
छत्तीसगढ़: बारिश के बाद प्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलेंगे सरकारी रेनकोट
रायपुर. पुलिसकर्मियों को बारिश से बचाने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय रेनकोट की खरीदी कर रहा है। लेकिन, यह उन्हें बारिश के बाद ही मिलेंगे। 16 हजार 580 सेट रेनकोट खरीदी के लिए पीएचक्यू ने निविदा जारी कर दी है। 25 अगस्त को इसका फैसला लिया जाएगा कि कौन सी कंपनी इसकी आपूर्ति करेगी।
साथ ही 2 सैंपल और संबंधित रेनकोट की शासकीय लैब में कराई गई जांच रिपोर्ट भी देने की शर्त रखी गई है। इसका परीक्षण करने के बाद ही संबंधित कंपनी को इसकी आपूर्ति का जिम्मेदारी दी जाएगी। आदेश जारी करने के 180 दिन के भीतर कंपनी को इसकी आपूर्ति करनी पड़ेगी। ज्ञात हो कि 5 साल बाद राज्य पुलिस रेनकोट की खरीदी कर रही है
ऐसा होगा रेनकोट
खाकी रंग के इस कपड़े के रेनकोट में पैंट-शर्ट और टोपी के पैटर्न वाला होगा। यह सीलन से मुक्त और भीतर की रबर युक्त कोटिंग वाली होगी। प्रत्येक रेनकोट की कीमत करीब 1000 से 1500 रुपए के बीच होगी। इसे माओवादी मोर्चे और मैदानी इलाकों में तैनात आरक्षक और हवलदारों को वितरित किया जाएगा। बताया जाता है कि पिछले काफी समय से इसकी खरीदी की तैयारी चल रही थी। लेकिन, फंड की कमी के कारण इसे खरीदी पिछले काफी समय से लंबित थी।
इसलिए जरूरत
विभाग द्वारा रेनकोट नहीं दिए जाने के कारण जवान बारिश में भीगकर ड्यूटी कर रहे थे। कुछ निजी संस्थाओं के द्वारा धूप और बारिश से बचने के लिए छाता दिया गया था। लेकिन, इसके खराब होने के बाद जिला पुलिस ने रेनकोट खरीदी के लिए प्रस्ताव बनाकर पीचक्यू भेजा था।
खरीदी होगी
रेनकोट की खरीदी करने के लिए निविदा जारी कर दी गई है । यह अगले बारिश के शुरू होने के पहले पुलिसकर्मियों को वितरित किया जाएगा
आरके विज एडीजी योजना एंव प्रबंध
Published on:
01 Aug 2018 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
