24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST Raid: रायपुर समेत गो गैस के 3 ठिकानों पर GST का छापा, अलग-अलग टीम बनाकर पहुंचे अधिकारी… मचा हड़कंप

GST Raid: GST विभाग ने आज रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई की है। दर्जनभर अधिकारियों की टीम ने गो गैस के सिलतरा स्थित प्लांट में रेड मारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
GST Raid

GST Raid: GST विभाग ने रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई की है। दर्जनभर अधिकारियों की टीम ने गो गैस के सिलतरा स्थित प्लांट में रेड मारी है। इसमें रायपुर में सिलतरा स्थित प्लांट, दफ्तर और दुर्ग स्थित प्लांट शामिल है। इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

बताया जाता है कि सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू स्थित गो गैस के बॉटलिंग रिफिलिंग प्लांट में जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। वह एक प्राइवेट प्लांट है। इस समय जीएसटी की टीम दस्तावेजों और स्टॉक के साथ ही टैक्स से संबंधित फाइलों की जांच कर रही है। तीनों ही ठिकानों में इस समय जीएसटी की 25 सदस्य टीम को जांच के लिए तैनात किया गया है। फिलहाल तलाशी में क्या मिला है, इसका खुलासा ( GST Raid) नहीं किया गया है। जीएसटी के अधिकारी पिछले 3 साल के रिकॉर्ड की छानबीन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई! सांसद बृजमोहन के भतीजे के राइस मिल समेत 4 जिलों में छापा, एक मिल सील

बता दें कि प्राइवेट गो गैस के जिस वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में जीएसटी की टीम ने दबिश दी है, वह एक प्राइवेट प्लांट है। जब क्षेत्र इंडेन गैस का सरकारी प्लांट नहीं था, तब यहां इंडेन के गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग होती थी, लेकिन इंडेन का सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट मांढर के समीप बनने के बाद इस प्लांट में भारत गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग होने लगी। साथ ही जब भारत गैस का भी तिल्दा के समीप सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट बनने के बाद यहां प्राइवेट गो गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम हो रहा है।