रायपुर @ पत्रिका. नियमितीकरण, संविलियन की मांगों को लेकर शनिवार को तूता स्थित धरना स्थल पर अतिथि शिक्षक विद्या मितानों ने कमीज उतारकर प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र दास वैष्णव ने बताया कि अतिथि शिक्षक विद्यामितान बस्तर, सरगुजा के वनांचल क्षेत्रों में 8 सालों से हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में हमें नियमित और संविलियन का वादा किया था, जो अभी तक अधूरा है। सिर्फ 2000 रुपए मानदेय में वृद्धि कर जले में नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। 15 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।