scriptGunjan or Roshni winner in cooking competition 2023 Raipur News | कुकिंग कॉम्पिटिशन में गूंजन और रोशनी ने दिखाया अपना हुनर, इन डिश को बनाकर की जीत हासिल | Patrika News

कुकिंग कॉम्पिटिशन में गूंजन और रोशनी ने दिखाया अपना हुनर, इन डिश को बनाकर की जीत हासिल

locationरायपुरPublished: Jul 27, 2023 12:13:09 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur Cooking Competition : कुकिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना और टाइटल जीतना भला किस महिला को पसंद नहीं होगा। इन दिनों शहर में कुकिंग एग्जीबिशन और कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है।

 

Gunjan and Roshni winner in cooking competition
कुकिंग कॉम्पिटिशन में गूंजन और रोशनी ने दिखाया अपना हुनर
Cooking Competition In Raipur: रायपुर। कुकिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना और टाइटल जीतना भला किस महिला को पसंद नहीं होगा। इन दिनों शहर में कुकिंग एग्जीबिशन और कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में डॉ. सारिका श्रीवास्तव ने ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता रखी। रायपुर की गूंजन ने सावन स्पेशल ग्रीन डाइट पकौड़े बनाकर प्रथम स्थान (Raipur News) प्राप्त किया। प्रोटीन इडली बनाकर रोशनी श्रीवास्तव ने सेकंड प्राइज जीता। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में पौष्टिक आहार के प्रति जागरुकता लाना था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.