कुकिंग कॉम्पिटिशन में गूंजन और रोशनी ने दिखाया अपना हुनर, इन डिश को बनाकर की जीत हासिल
रायपुरPublished: Jul 27, 2023 12:13:09 pm
Raipur Cooking Competition : कुकिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना और टाइटल जीतना भला किस महिला को पसंद नहीं होगा। इन दिनों शहर में कुकिंग एग्जीबिशन और कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है।


कुकिंग कॉम्पिटिशन में गूंजन और रोशनी ने दिखाया अपना हुनर
Cooking Competition In Raipur: रायपुर। कुकिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना और टाइटल जीतना भला किस महिला को पसंद नहीं होगा। इन दिनों शहर में कुकिंग एग्जीबिशन और कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में डॉ. सारिका श्रीवास्तव ने ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता रखी। रायपुर की गूंजन ने सावन स्पेशल ग्रीन डाइट पकौड़े बनाकर प्रथम स्थान (Raipur News) प्राप्त किया। प्रोटीन इडली बनाकर रोशनी श्रीवास्तव ने सेकंड प्राइज जीता। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में पौष्टिक आहार के प्रति जागरुकता लाना था।