
लाभांडी आदर्श संकल्प सोसायटी फेज 2 में हुआ हरिनाम संकीर्तन
रायपुर@पत्रिका। इस्कॉन प्रचार केंद्र के भक्तो ने हरिनाम संकीर्तन यज्ञ किया। सोमवार की शाम लाभांडी परिक्षेत्र के आदर्श संकल्प सोसायटी में शिव मंदिर के उद्घाटन समारोह में नागरिकों ने यह आयोजन किया। भक्तो द्वारा उत्साह के साथ इस समारोह में भाग लिया। जहा भक्त यश प्रभु जी के द्वारा प्रह्लाद महाराज की कथा बताई गई। प्रभु बताते है कि प्रह्लाद के जीवन में कितने कष्ट आए किंतु उन्होंने नारायण का नाम स्मरण करना कभी छोड़ा नही। आज हम मनुष्य रूप जो की 84लाख योनियों के पश्चात प्राप्त हुआ, जिसे हम व्यर्थ में गवा देते है। भक्त ने लोगो को कम से कम 10 मिनट हरे कृष्ण महामंत्र का जप करने के लिए प्रेरित करते रहे । यही एक मात्र साधन हैं, जिसे व्यक्ति अपने मनुष्य जीवन का उद्धार हो सकता है। आदर्श सोसाइटी के सभी गलियों में भक्तो द्वारा हरी नाम संकीर्तन करते दिखाई दिए। जहा सोसायटी के भक्तो के द्वारा भाव विभोर होकर कीर्तन में झूम उठे , महाप्रसाद का वितरण किया गया। हरिनाम संकीर्तन में संकीर्तन चैतन्य दास नेतृत्व करते दिखाई दिए। भक्तवत्सल दास ,लाला प्रभु, हेमकूमार , हर्षल ,अतुल ,पीतांबर ,दीपांशु ,अमित बोस प्रभु आदि इस सकीर्तन में शामिल थे।
Published on:
29 Jan 2024 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
