रायपुर@ हाथी की चिंघाड़ सुनकर बाईक छोड़ पेड़ पर चढ़ा युवक, बाईक को क्षतिग्रस्त किया हाथी ने ये वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, वीडियों को धमतरी जिले के बुधवार शाम नगरी क्षेत्र के बताया जा रहा है। एक हाथी ने कुछ ग्रामीणों को दौड़ा दिया। इसमें से एक ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई तो दो ग्रामीणों ने दूर तक भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों की उपस्थिति को लेकर वन विभाग ने गांव में मुनादी कराई है कि ग्रामीण जंगल जाने से बचें। नगरी ब्लाक से 32 किलोमीटर दूर ग्राम जबर्रा, चरगांव, तुमबाहरा, गजकन्हार के क्षेत्र से लगे मार्ग से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे। ग्रामीणों को हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी। अचानक से एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क में आ गया। हाथी को आता देख एक ग्रामीण सड़क से लगे पेड़ पर चढ़ गया।