
Uncontrolled pickup overturned, 2 killed, a dozen injured
ROAD ACCIDENT : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है। बिलासपुर में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। बाइक की रफ़्तार तेज होने के कारण बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की एक डिवाइडर से बाइक की ठोकर के बाद उछाल गई। दो घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के पथरिया क्षेत्र के सिलतरा निवासी विश्वनाथ (33) मरावी पिता बिसाहू मरावी अपने परिवार सहित तारबाहर क्षेत्र के डीपूपारा में रिश्तेदार के घर पर छट्ठी मनाने आया था। रविवार की रात करीब आठ बजे विश्वनाथ अपने दो अन्य रिश्तेदार केदार मरावी (35) पिता मयाराम मरावी और उसके भाई विक्रम मरावी पिता मायाराम मरावी को बाइक में लेकर घूमने निकला था। अभी उनकी बाइक सीएमडी चौक के पास पहुंची थी, तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। विश्वनाथ तेजी से बाइक चला रहा था तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई विश्वनाथ बाइक से उछलकर गिर गया। गिरने से उसे गंभीर चोंटे आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पीछे बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।लोगो ने बताया की बाइक में सवार लोगों ने शराब पी रखी थी इसी लिए बाइक को कण्ट्रोल नहीं कर पाए। सभी युवक परिजन को बताए बिना ही घूमने निकल गए और ये हादसा हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई थी जिससे ट्रैफिक जाम हो गोया था पुलिस वहां पहुंचकर जाम क्लियर कराया।
Published on:
20 Feb 2023 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
