
आज बैंकिंग हम सब के दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण भाग बन चुका है, व्यापारी से लेकर आम आदमी आज अपनी हर आर्थिक गतिविधियों को पूरा करने, पूँजी को जमा करने या कहीं निवेश करने के लिए किसी ना किसी तरीके से बैंकिंग पर निर्भर है। लेकिन डिजिटलकरण के इस दौर में वो दिन गए जब लोगों को अकाउंट खुलवाने, पैसे जमा या उसके लेन-देन में कतारों में खड़ा रहना पड़ता था। जहाँ कई सारे कागजात और औपचारिकताओं को पूरा करने में बहुत वक़्त लग जाता था।
इन्ही सारे चक्करों और झंझटों से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए, और बैंकिंग सेवा को और आसान बनाने के लिए भूराराम बेनीवाल लाये हैं 'Hitonpay Lifecare opc pvt ltd', जो भारत की सबसे बड़ी 'नियोबैंकिंग' प्लेटफार्म में से एक है।
यह प्लेटफार्म अपने ग्राहकों और हर वर्ग के व्यापारियों को फुल स्टैक बैंकिंग सेवा प्रदान करती है। इस प्रकार की पेमेंट गेटवे सर्विसेज प्रदान करने का मुख्य लक्ष्य लोगों के लिए बैंकिंग को सुगम बनाना और बेहतरीन अनुभव प्रदान करने का है।
मोबाइल बैंकिंग ऑप्शन, सेविंग अकाउंट सर्विस, पर्सनल सेविंग और सिक्योर पेमेंट मेथड जैसी मुख्य सेवाएं इस नए लांच हुए पेमेंट गेटवे नेटवर्क में प्रदान की जाती है। इसके अलावा, कंपनी पेमेंट प्रोसेसिंग और इनफार्मेशन सर्विस में ऑनलाइन सुरक्षा के साथ उत्कृष्ट सहायता प्रदान करती है जो उन्हें अपने फण्ड को आसानी से एक्सेस करने में सुविधा देती है।
चूँकि नियोबैंकिंग संचालन के लिए किसी भी बिल्डिंग या ऑफिस की जरुरत नहीं होती ये पूरी तरह वर्चुअल ऑनलाइन आधारित होती है इसलिए इसके संचालन में बचने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में करती है।
इस नए पेमेंट गेटवे मेथड के ज़रिये ग्राहक अब बैंकिंग सेवाओं का लाभ ज़्यादा बेहतर तरीके से ले सकते हैं, साथ ही उन्हें अपने इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न, निःशुल्क ऐटीएम सेवा, मिनिमम बैलेंस से छूट, नो ओवरड्राफ्ट , ग्लोबली एक्सेप्टेड क्रेडिट कार्ड की उपलब्धता जैसे फीचर्स का आनंद उपलब्ध कराती है , इस प्रकार की सेवा इस फर्म को बाकि सबसे अलग और खास बनाती है।
भूराराम बेनीवाल पेशे से सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं फोरेक्स ट्रेडर रहे हैं, उनकी आरम्भिक शिक्षा टैगोर स्कूल, ओसिया जोधपुर से हुई। SKIT Jaipur से B.tech पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी की। लेकिन बैंकिंग के क्षेत्र में 'नियोबैंकिग' की अहमियत को समझते हुए इसे और आसान बनाने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपनी कंपनी की शुरुआत की। जो नियोबैंकिंग के क्षेत्र में आज अग्रणी नाम है और अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के जरिये ऊंचाइयों की बुलंदियों को छू रहा है।
भूराराम बेनीवाल का कहना है कि आज नियोबैंकिंग समय की मांग बन चुका है। Hitonpay Lifecare जैसे प्लेटफार्म फाइनेंस सेक्टर में इसकी जरूरत को बखूबी पूरा कर रहे हैं। यह लोगों की बैंकिंग सेवा को और भी आसान बना रहा है। भूराराम बेनीवाल अपनी कंपनी Hitonpay Lifecare opc pvt ltd के जरिये बैंकिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए अग्रसर है जिसका सकारत्मक प्रभाव लोगों और व्यापारियों पर सीधा पड़ेगा ताकि वो बेहतर सेवा के जरिये ज्यादा लाभ पा सकें।
Published on:
18 Oct 2022 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
