31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेट्रीचंड महोत्सव पर छुट्टी का ऐलान, मांस-मटन की दुकानों पर भी लगा दो दिन का प्रतिबंध

Chetrichand festival : नगर निगम प्रशासन ने रामनवमी को लेकर शहर में मांस-मटन दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया (Holiday in cg) ।

2 min read
Google source verification
mahandani.jpg

रायपुर. चेट्रीचंड महोत्सव (Chetrichand festival) को लेकर भूपेश सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है। सीएम के आदेश के बाद आज एच्छिक अवकाश की अधिसूचना सामान्य प्रशासन ने जारी कर दी। इधर नगर निगम प्रशासन ने रामनवमी को लेकर शहर में मांस-मटन दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें : नवरात्र पर्व...इस बार मेले में 150 CCTV कैमरों से होगी निगरानी, एक हजार जवानों की तैनाती

अधिसूचना में विभाग की ओर से लिखा गया है कि 23 मार्च को राज्य के समस्त नगर निगम नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित (Holiday in chhattisgarh) किया गया है । इस दिन बैंक खुले रहेंगे। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई के आनंद कुकरेजा, ललित जैसिंघ, राम गिड़लानी, मर गिदवानी सभी ने इस पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : इंजीनियर, डॉक्टर, कारोबारियों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी निकले 8वीं-12वीं पास, 4 गिरफ्तार

समाज ने जताई खुशी
सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने कहा, मैं पिछले 40 वर्षों से देख रहा हूँ हर वर्ष चेट्रीचन्द्र पर्व से पूर्व सिंधी समाज के द्वारा सार्वजनिक छुट्टी की मांग की जाती रही है चुनाव हुए सरकारे आयी सरकरे बदली लेकिन सिंधी समाज की किसी भी सरकार ने नहीं सुनी इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंधी समाज की बात सुनी और त्वरित निर्णय लिया, जिसके लिये भूपेश सरकार के प्रति सिंधी समाज का आभार।

यह भी पढ़ें : सिगरेट पीने से किया मना तो ICU में भर्ती मरीज ने डॉक्टर से की मारपीट, चिकित्सक हुए नाराज, फिर...

आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

दूसरी तरफ रायपुर निगम ने एक आदेश जारी किया है। इसमें 22 मार्च बुधवार को चेट्रीचंड एवं दिनांक 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर मांस-मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। सभी पशुवध गृह एवं समस्त मांस मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Video: Breaking News: 1 जून से सभी सरकारी अस्पताल हो जाएंगे कैशलेस, मुफ्त में होगी सभी प्रकार की जांच

Story Loader