
रायपुर. चेट्रीचंड महोत्सव (Chetrichand festival) को लेकर भूपेश सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है। सीएम के आदेश के बाद आज एच्छिक अवकाश की अधिसूचना सामान्य प्रशासन ने जारी कर दी। इधर नगर निगम प्रशासन ने रामनवमी को लेकर शहर में मांस-मटन दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया।
अधिसूचना में विभाग की ओर से लिखा गया है कि 23 मार्च को राज्य के समस्त नगर निगम नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित (Holiday in chhattisgarh) किया गया है । इस दिन बैंक खुले रहेंगे। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई के आनंद कुकरेजा, ललित जैसिंघ, राम गिड़लानी, मर गिदवानी सभी ने इस पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
समाज ने जताई खुशी
सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने कहा, मैं पिछले 40 वर्षों से देख रहा हूँ हर वर्ष चेट्रीचन्द्र पर्व से पूर्व सिंधी समाज के द्वारा सार्वजनिक छुट्टी की मांग की जाती रही है चुनाव हुए सरकारे आयी सरकरे बदली लेकिन सिंधी समाज की किसी भी सरकार ने नहीं सुनी इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंधी समाज की बात सुनी और त्वरित निर्णय लिया, जिसके लिये भूपेश सरकार के प्रति सिंधी समाज का आभार।
आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
दूसरी तरफ रायपुर निगम ने एक आदेश जारी किया है। इसमें 22 मार्च बुधवार को चेट्रीचंड एवं दिनांक 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर मांस-मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। सभी पशुवध गृह एवं समस्त मांस मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
21 Mar 2023 06:26 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
