रायपुर. हॉलीवुड फिल्म एविल डेड से ख्याति प्राप्त अभिनेत्री फीनिक्स भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ पहुंची। एक्ट्रेस फीनिक्स रायपुर के चंदखुरी स्थित माता कौशल्या धाम पहुंची तो यहां की आध्यात्मिक धरा की मुरीद हो गईं। जो राम के दर पर आते हैं, वो राममय हो जाते हैं।