25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह का बस्तर दौरा, CRPF के 84 वें स्थापना दिवस मे होंगे शामिल, इधर नक्सलियों ने मचाया उत्पात

Amit shah in Bastar : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली बार यहां पहुंच रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
amit_shah_in_bastar_.jpg

बचेली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ (Amit shah in Bastar ) पहुंच रहे हैं, शाम 5 बजे बस्तर पहुंचेंगे। दूसरे दिन सुबह 25 मार्च को सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे। इस दौरान वे राइजिंग डे में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली बार यहां पहुंच रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शाह के पहुंचने के पहले सीआरपीएफ (Amit shah raipur tour) के डीजी सीआरपीएफ सुजायलाल थाउसेन यहां पहुंच गए हैं। वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था सुचारु रखने जुटे हैं।

नक्सलियों हुए एक्टिव
शाह के दौरे से पहले ही नक्सली एक्टिव हो गए हैं। बस्तर यात्रा का विरोध कर रहे नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के बचेली-किरन्दुल में जमकर तोड़फोड़ की, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा के खिलाफ पर्चे भी फेंके, बस्तर में आदिवासियों पर पुलिसिया कार्यवाही बंद करने की मांग की।

Amit shah in Chhattisgarh : मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तड़के बड़ी संख्या में नक्सलियों ने किरंदुल रेलवे लाइन के खंबा नम्बंर 443 के पास पहुंचकर किरन्दुल-कोत्तावालसा रेल लाइन दोहरीकरण में लगी मशीनों में आगजनी की। जिसमें 1 पोकलेन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं दो ड्रिल मशीनों को भी नक्सलियों ने फूंकने की कोशिश की, इससे मशीनों में क्षति पहुंची है। इधर बचेली के अंतिम छोर में नक्सलियों ने एक ट्रक में भी आगजनी की और बड़ी संख्या में पर्चे भी फेंके।