
होम मिनिस्ट्री ने जारी की लिस्ट, छत्तीसगढ़ को मिले 9 नए IPS अफसर
रायपुर. सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) के परिणामों के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स) ने 2020 बैच के कैडर आवंटित कर दिए हैं। नोटिस गुरुवार 9 जून 2022 को जारी किया गया था और इसमें कुल 200 नए आईपीएस (IPS) अधिकारियों के आवंटन (Allotment) की सूची लोगों के साथ साझा की गई है। नए अधिकारियों को पहले पुलिस मुख्यालय से जोड़ा जाएगा जिसके बाद राज्य सरकार इन्हें अलग-अलग जिलों में पोस्ट करेगी।
यह भी पढ़ें: फिर एक बार छत्तीसगढ़ में कोरोना ने दी दस्तक, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
दो होम कैडर
200 में से कुल 9 आईपीएस अफसर छत्तीसगढ़ को मिलने जा रहे हैं 9 अक्षरों में से 2 अफसर छत्तीसगढ़ से हैं वहीं 7 अफसर अन्य राज्यों से हैं। छत्तीसगढ़ के रहने वाले दो होम कैडर आकाश श्रीमान (रैंक 94) और आकाश शुक्ला (रैंक 427) हैं। बता दें, यूपीएससी में 94 से लेकर 675 रैंक तक लाने वाले अफसरों को छतीसगढ़ कैडर मिला है।
यह भी पढ़ें: साइबर ठग कर रहे UPI का इस्तेमाल, कहीं आप तो नही हैं अगला शिकार
7 छत्तीसगढ़ कैडर
अन्य राज्यों से चयनित सात छत्तीसगढ़ कैडर के नाम निम्नानुसार हैं:
बिहार के निवासी झा अमन कुमार अमन कुमार (रैंक 400)
महाराष्ट्र के निवासी अक्षय प्रमोद (रैंक 418)
मध्य प्रदेश के निवासी रोहित कुमार शाह (रैंक 448)
राजस्थान के निवासी रविंद्र कुमार मीणा (रैंक 628)
महाराष्ट्र के निवासी धोतरे सुमितकुमार दत्ताहरी (रैंक 660)
दिल्ली के निवासी अजय कुमार (रैंक 670)
उत्तर प्रदेश के निवासी उदित पुष्कर (रैंक 674)
Published on:
11 Jun 2022 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
