
पुलवामा में शहीद हुए वीरों को दी श्रद्धांजलि
गरियाबंद. पुलवामा में शहीद हुए वीरों सपूतों को याद करते हुए बुधवार को महाकाल सेना के युवकों एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक, पुलिस प्रशासन, व्यापारियो द्वारा तिरंगा चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाकाल सेना प्रमुख उत्तम सोनी ने शहीद वीरों के बारे में बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 का वो दिन जब पूरे देश की आंखों में आंसू थे और यह भारत के लिए काला दिवस साबित हुआ। इस दिन जम्मू.कश्मीर के जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकियों ने हमला किया था और इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान बलिदान हो गए थे।आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से हर भारतीय की आंखें नम हो गई थीं और इस हमले ने पूरे देश को अंदर से हिलाकर रख दिया था।
इस अवसर पर महाकाल सेन प्रमुख उत्तम सोनी, शबीर खान नाजीम भाई, थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े, हरीश भाई ठक्कर, विनय दासवानी, निखिल वखारिया, हिरेन्द्र साहू, नवीन सिन्हा, टीकम मंडले, सोनू ध्रुव, गोलू मंडली, तरूण ध्रुव आदि उपस्थित थे।
Published on:
15 Feb 2024 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
