29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में हनी ट्रैप: डेंटल स्टूडेंट ने अश्लील वीडियो की धमकी देकर कारोबारी से वसूले 1 करोड़

Honey Trap in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भी हनी ट्रैप जैसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती एक कारोबारी को अपनी जाल में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो परिवार वालों को दिखाने की धमकी दे रही थी।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Honey Trap

Chhattisgarh Honey Trap

रायपुर. हनी ट्रैप (Honey Trap) का खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इधर, छत्तीसगढ़ में भी हनी ट्रैप जैसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती एक कारोबारी को अपनी जाल में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो परिवार वालों को दिखाने की धमकी दे रही थी। युवती इसके बदले कारोबारी से 1 करोड़ रुपए की मांग कर रही थी। हालांकि पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि युवती डेंटल कोर्स की पढ़ाई कर रही है।

हनी ट्रैप मामले में छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल, CM ने दिया बड़ा बयान

पुलिस ने बताया कि रायपुर के खम्हारडीह निवासी कारोबारी चेतन शाह की 3 साल पहले फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई थी। कारोबारी और युवती के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत इस कदर बढ़ गई कि दोनों काफी नजदीक आ गए। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। दोनों के बीच मेलजोल गहरी होती चली गई। इसी बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए।

इसके बाद युवती कारोबारी को उसके अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने लगी। इसके बदले युवती कारोबारी से रुपयों की मांग करने लगी। आए दिन जब भी युवती को रुपयों की जरूरत पड़ती वो कारोबारी को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रकम ले लेती। युवती अब तक कारोबारी से करीब एक करोड़ रुपए वसूल चुकी है।

हनी ट्रैप कांड का छत्तीसगढ़ कनेक्शन, कई IAS, IPS, IFS के नाम सामने आने की जानकारी

पिछले कुछ दिनों से युवती 25 लाख रुपए की मांग कर रही थी। जब कारोबारी ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने उसे फिर धमकी दी और कहा, उसके पास कारोबारी की अश्लील वीडियो है, जिसे वह उसके घर वालों को दिखा देगी।

युवती की आए दिन धमकियों से परेशान कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने कारोबारी के शिकायत पर युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया है।