
Chhattisgarh Honey Trap
रायपुर. हनी ट्रैप (Honey Trap) का खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इधर, छत्तीसगढ़ में भी हनी ट्रैप जैसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती एक कारोबारी को अपनी जाल में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो परिवार वालों को दिखाने की धमकी दे रही थी। युवती इसके बदले कारोबारी से 1 करोड़ रुपए की मांग कर रही थी। हालांकि पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि युवती डेंटल कोर्स की पढ़ाई कर रही है।
पुलिस ने बताया कि रायपुर के खम्हारडीह निवासी कारोबारी चेतन शाह की 3 साल पहले फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई थी। कारोबारी और युवती के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत इस कदर बढ़ गई कि दोनों काफी नजदीक आ गए। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। दोनों के बीच मेलजोल गहरी होती चली गई। इसी बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए।
इसके बाद युवती कारोबारी को उसके अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने लगी। इसके बदले युवती कारोबारी से रुपयों की मांग करने लगी। आए दिन जब भी युवती को रुपयों की जरूरत पड़ती वो कारोबारी को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रकम ले लेती। युवती अब तक कारोबारी से करीब एक करोड़ रुपए वसूल चुकी है।
पिछले कुछ दिनों से युवती 25 लाख रुपए की मांग कर रही थी। जब कारोबारी ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने उसे फिर धमकी दी और कहा, उसके पास कारोबारी की अश्लील वीडियो है, जिसे वह उसके घर वालों को दिखा देगी।
युवती की आए दिन धमकियों से परेशान कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने कारोबारी के शिकायत पर युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
27 Sept 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
