6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब Whatsapp में बिना डाटा खोए बदलिए मोबाइल का नंबर, यह है तरीका

जब अगर किसी कारण से लोग अपना व्हाट्सएप का नंबर बदलते हैं तो उनके मन में ये डर रहता है कि अब उनके डाटा का क्या होगा? ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आप अपना बिना व्हाट्सएप का डाटा खोए ही मोबाइल नबर बदल सकते हैं। तो चलिए इसका तरीका जानते हैं।

2 min read
Google source verification
whatsapp.jpg

आज के समय में बिना मोबाइल के हमारा जीवन रुक सा जाता है। बिना मोबाइल के हमें हमारा जीवन असंभव सा लगने लगता है। हमारे मोबाइल में कुछ एप ऐसे होते हैं जिनके बिना हमारे कई सारे काम रूक जाते हैं जैसे की व्हाट्सएप। व्हाट्सएप से हमारे कई काम आसानी से हो जाते हैं। इसके पर्सनल और ग्रुप चैट तथा कॉलिंग फीचर के चलते हमारा काफी सारा डाटा भी इसपे होता है। लेकिन किसी वजह से अगर हम अपना व्हाट्सएप नंबर बदलते है तो मन में हमेशा ये डर होता है की अब डाटा का क्या होगा ? ऐसे में हम आपके लिए बता दें की बिना व्हाट्सएप का डाटा खोए अपने मोबाइल का नंबर बदल सकते हैं। आइये जानते हैं इसका तरीका।

दरअसल, कई बार लोगों को किसी न किसी कारण से अपना व्हाट्सएप का नंबर बदलना पड़ता है। ऐसे में ये बेहद आसान है और आप अपना बिना डाटा खोए ही इसे बदल सकते हैं। बस ध्यान रहे कि इसके लिए आपका मोबाइल नबंर एक्टिव हो, क्योंकि इस पर ओटीपी आएगा।

फॉलो करें ये प्रोसेस:-

स्टेप 1
व्हाट्सएप नंबर बदलने के लिए आपको सबसे पहले एप की सेटिंग में जाना है। फिर यहां पर अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आगे बढ़कर चेंज नंबर के विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपको कुछ निर्देश नजर आएंगे, इन्हें पढ़ें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

स्टेप 2
फिर आपको अपना पुराना और नया नंबर यहां दर्ज करना है और फिर से आगे बढ़ें। अब आपको डिसीजन कंफर्मेशन का मैसेज आएगा, जहां आपसे पूछा जाएगा कि नंबर बदलने के बारे में कि क्या आप अपने कॉन्टेक्ट नंबर्स को नोटिफाई करना चाहते हैं?

स्टेप 3
ऐसे में आप अपने हिसाब से ऑल कॉन्टैक्ट, कॉन्टैक्ट आई हैव या कस्टम में से किसी विकल्प को चुन सकते हैं। फिर आपका व्हाट्सएप रिस्टार्ट हो जाएगा और नए नंबर के लिए आए ओटीपी को दर्ज कर देना है। ऐसा करते ही आपका व्हाट्सएप नंबर बिना डाटा खोए ही बदल सकता है।