24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 दिसंबर से टोल नाका में फास्टैग लागू, नहीं लगाया तो देने होंगे इतने रुपए

अफसरों का दावा 24 हजार लोग लगा चुके फास्टैग, बिना फास्टैग वाहनों के आने-जाने के लिए सिर्फ दो रास्ते

2 min read
Google source verification
15 दिसंबर से टोल नाका में फास्टैग लागू, नहीं लगाया तो देना होगा दोगुना टोल

15 दिसंबर से टोल नाका में फास्टैग लागू, नहीं लगाया तो देना होगा दोगुना टोल

रायपुर. नेशनल हाइवे सड़क पर जिन-जिन जगहों पर टोलनाका है, वहां अब फास्टैग वाले वाहनों के लिए चार लेन रिजर्व कर दी गई है। यानी बिना रुके फर्राटे से फास्टैग वाहन निकल सकेंगे। नेशनल हाइवे के छत्तीसगढ़ रिजनल अफसरों का दावा है कि आखिरी तिथि 14 दिसंबर तक 24 हजार लोगों ने अपने चारपहिया वाहनों में फास्टैग लगा चुके हैं। इसलिए उन्हें टोलनाका में दिक्कत नहीं होगी। दूसरी तरफ बिना फास्टैग वाहनों के आने और जाने के लिए सिर्फ दो रास्ते तय कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था छत्तीसगढ़ राज्य के सभी टोलनाका में रविवार सुबह से लागू हो जाएगी।

राजधानी के आसपास कुम्हारी, आरंग के पास रसनी और दुर्ग-राजनांदगांव बाइपास के टोलनाका पर दो-दो काउंटर खोलकर फास्टैग वाहन चालकों को दिया जा रहा था। जो सौ रुपए से लेकर एक हजार रुपए के थे। नेशनल हाइवे के क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि टोलनाका में पहले एक दिसंबर से फास्टैग लागू होना था, जिसकी तिथि 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। इस दौरान अब तक केवल 35 फीसदी वाहनों में फास्टैग लगाने के लिए लोग आए। अब जिन वाहनों में फास्टैग नहीं, उनके आने के लिए एक और रास्ता होगा। सिक्सलेन वाले टोलनाका में टोल की पर्ची सिर्फ दो काउंटर पर ही दी जाएगी। बाकी चार काउंटर फास्टैग के लिए तय कर दिए गए हैं।

लेन जंप करने पर लगेगा दोगुना
क्षेत्रीय अधिकारी बीएल मीणा के अनुसार बिना फास्टैग वाहन एक काउंटर से दूसरे में जम्प करते हैं तो उनसे दोगुना टोल टैक्स अनिवार्य रूप से वसूला जाएगा। यह व्यवस्था सुबह से कड़ाइ्र के साथ लागू कर दी जाएग। ऐसे वाहनों के लिए जाने के लिए एक रास्ता होने से लंबी कतार भी लगानी पड़ सकती है, तब तक फास्टैग वाहनों में नहीं लगा लेते। जबकि फास्टैग लगे वाहनों के लिए चारलेन खुली कर दी गई है।

Read More Chhattisgarh News .

SSC ने निकाली 12 वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, सैलरी 81 हजार, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन