27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्‍सपायर Aadhar Card को कैसे करें रिन्‍यू, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि आधार कार्ड की एक्‍सपाइरी डेट भी होती है, जो आधार बनाने वाली संस्‍था UIDAI की ओर से निर्धारित की गई है।

2 min read
Google source verification
Aadhar card will be made free at three public service centers

Aadhar card will be made free at three public service centers

रायपुर। आधार कार्ड एक जरुरी दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल किया जाने वाला पहचान पत्र बन चुका है। इसके बिना आप किसी सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड एक्‍सपायर हो जाता है तो आपके लिए परेशानी हो सकती है, पर इससे परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्‍योंकि एक्‍सपायर आधार कार्ड को भी रिन्‍यू किया जा सकता है।

बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि आधार कार्ड की एक्‍सपाइरी डेट भी होती है, जो आधार बनाने वाली संस्‍था UIDAI की ओर से निर्धारित की गई है। यूआईडीएआई की ओर से कई तरह के आधार कार्ड बनाए जाते हैं, जिसमें नवजात बच्‍चों के लिए ब्‍लू आधार कार्ड, 5 साल से कम के लिए आधार कार्ड, 5 से 15 साल के बीच वालों के आधार कार्ड और वयस्‍कों के लिए आधार कार्ड बनाया जाता है।

इन आधार कार्डों को समय-समय पर अपडेट करना आवश्‍यक होता है। अगर आधार कार्ड को समय पर अपडेट नहीं किया जाता है तो यह एक्‍पायर हो जाएगा। हालाकि इन कार्ड को आप एक्‍सपायर होने के बाद भी रिन्‍यू करा सकते हैं। यहां आपको आधार कार्ड के एक्‍सपाइरी और रिन्‍यू कराने के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

कब आधार कार्ड हो सकता है एक्‍सपायर
अगर बच्‍चों के लिए ब्‍लू आधार कार्ड बनाया गया है तो 5 साल के बाद यह एक्‍सपायर हो जाएगा। वहीं 5 साल से अधिक और 15 साल के उम्र वाले बच्‍चों के बनाए गए आधार को अपडेट नहीं करने पर निष्क्रिय कर दिया जाता है। इसमें बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट कराना जरूरी होता है। वहीं वयस्‍क लोगों के लिए आधार कार्ड लाइफ टाइम तक सेम ही रहता है। हालाकि अगर पता, नंबर या कोई और महत्‍वपूर्ण जानकारी बदलती है तो इसे आप अपडेट करा सकते हैं।

एक्‍सपाइरी आधार कार्ड को कैसे कराएं रिन्‍यू
एक्‍सपायर हुए आधार कार्ड को आप रिन्‍यू कराना चाहते हैं तो इसे आपको अपडेट करना होगा। यूआईडीएआई सिर्फ 5 साल और 15 साल के उम्र में बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट करने को कहता है।

बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट करने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा।

यहां आपका बायोमेट्रिक विवरण- फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ को अपडेट किया जाएगा।

इसके साथ ही अगर नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट नहीं है तो भी अपडेट करा सकते हैं।

सभी जानकारी देने के बाद कुछ दिनों में आपका आधार कार्ड रिन्‍यू कर दिया जाएगा, जिसे आप कहीं भी इस्‍तेमाल कर सकेंगे।