
मानव तस्करी : जशपुर की दो लड़कियां दिल्ली से बरामद
जशपुरनगर. देश की राजधानी में अच्छी कमाई और नौकरी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर थाना तपकरा क्षेत्र की नाबालिग लडक़ी सहित युवती को दिल्ली ले जाने वाले आरोपी महेश यादव को जशपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। नौकरी, कार्य करने हेतु दिल्ली जाने की सूचना उक्त लड़कियों ने पंचायत में नहीं दी, और ना ही पलायन रजिस्टर में नाम दर्ज कराया गया। पुलिस टीम ने उक्त अपहृत लड़कियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 363, 370, 374, 34 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना के संबंध मेें पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना तपकरा क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने 2 फरवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 जनवरी 2022 के शाम 6 बजे से उसकी दोनो पुत्रियां उम्र 17 वर्ष एवं 21 वर्ष घर से निकलकर कहीं चली गईं हैं और अभी तक वापस नहीं आईं हैं, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लड़कियों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। दोनो लापता लड़कियों की रिपोर्ट पर थाना तपकरा में धारा 363 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सायबर सेल की मदद से दिल्ली में मिला लोकेशन
पूरे मामले की विवेचना के दौरान तपकरा पुलिस को मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल सहयोग से प्रार्थी की दोनों लड़कियों के दिल्ली में मौजूद होने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा तत्काल निरीक्षक जीवन जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लड़कियों की बरामदगी कार्यवाही हेतु टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में जाकर पता-तलाश कर 17 वर्षीय नाबालिग अपहृता को आनंद विहार हरिनगर नई दिल्ली से एवं 21 वर्षीय युवती को आजादपुर थाना मैट्रो नई दिल्ली से 5 फरवरी को बरामद कर लिया गया।
प्रकरण की विवेचना, अपहृताओं की बरामदगी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जीवन जांगड़े एवं टीम, उनि एलआर चौहान, आर 587 संतु यादव, मआर 633 मंजू यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बस के माध्यम से रांची फिर दिल्ली ले गया था आरोपी
दोनो अपहृताओं से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें पूर्व परिचित महेश यादव एवं उसके साथियों के द्वारा नौकरी का झांसा देकर फोन के माध्यम से बहला-फुसलाकर पहले 23 जनवरी को उनके गांव से जशपुर बुलाकर बस के माध्यम से रांची में बुलाया और रांची से ट्रेन में बैठाकर दिल्ली ले जाकर उन्हें अलग-अलग जगहों में घरेलू काम में लगा दिया था। मानव तस्करी के मुख्य आरोपी महेश यादव का पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में पता-तलाश कर जशपुर पुलिस ने उसे अपने अभिरक्षा में लेकर तपकरा थाना लाया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर प्रकरण में धारा 370, 374, 34 भादवि जोड़ी जाकर प्रकरण के आरोपी महेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सुण्डरू थाना तपकरा को 9 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पता-तलाश की जा रही है। प्रकरण की दोनों पीडि़ताओं ने दिल्ली में जाकर काम करने की जानकारी अपने पंचायत में नहीं दी और ना ही गांव के पलायन रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराया।
Published on:
11 Feb 2022 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
