5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ में भूलकर भी पत्नी को न दें इस तरह के गिफ्ट, माना जाता है अशुभ

यदि आप भी अपनी पत्नी को करवा चौथ पर गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जो करवा चौथ पर पत्नी को तोहफे में नहीं देना चाहिए। आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में...

2 min read
Google source verification
karva_chauth_romantic_gifts__1665114361.jpg

हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाता हैं। हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए इसे एक महत्वपूर्ण त्यौहार माना गया है। करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करती हैं वहीं युवतियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं। करवा चौथ को दांपत्य जीवन में मधुरता घोलने वाला त्यौहार माना जाता है। माता करवा के साथ मां पार्वती की पूजा की जाती है और चंद्र दर्शन के बाद उपवास खोला जाता है। महिलाएं सोलह श्रृंगार कर तैयार होती हैं और होने पर उन्हें अपने पति से उपहार मिलते हैं। लेकिन शास्त्रों में कुछ उपहारों को करवा चौथ में देना अशुभ माना गया है। आइये जानते हैं उन उपहारों के बारे में....

करवा चौथ पर पत्नी को गलती से भी न दें ऐसे उपहार

काले रंग की चीजें
ज्योतिष के अनुसार काले रंग को अशुभ माना जाता है। शुभ काम और पूजा पाठ में भी काला रंग वर्जित होता है। ऐसे में पत्नी को काले रंग से जुड़ी कोई भी चीज जैसे कोई ड्रेस या साड़ी उपहार में न दें।

सफेद रंग से भी बचें
करवा चौथ के दिन सफेद रंग की चीजों का इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही इस दिन पत्नी को सफेद रंग की कोई वस्तु भी गिफ्ट न करें। करवा चौथ सुहाग का पर्व है। ऐसे में लाल, पीला, हरा रंग बहुत शुभ माना जाता है। आप इन रंगों के कपड़े या अन्य कोई भी तोहफा दे सकते हैं।

ये उपहार माने जाते हैं शुभ

श्रृंगार
सुहागिनों के इस त्योहार में 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है। ऐसे में यदि पति अपनी पत्नी को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं, तो उन्हें श्रृंगार की सामग्री गिफ्ट में दें। इसे बहुत शुभ माना जाता है।

आभूषण
शास्त्रों के अनुसार, त्योहारों पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि पत्नी को सोने या चांदी से बने आभूषण देते हैं तो बेहद शुभ होगा। मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग