
IAS farming video viral
रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (IAS farming video viral) हो रहा है, जिसमें एक पैंट-शर्ट पहना हुआ शख्स खेतों की जुताई करते दिख रहा है। वीडियो में पैंट-शर्ट पहने शख्स को जुताई करते देख हर कोई हैरान है। बाद में जब वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आई तो हर कोई हतप्रभ हो गया। दरअसल, खेतों में जुताई करने वाला शख्स कोई किसान नहीं, बल्कि आईएएस अफसर और बेमेतरा जिला का कलेक्टर महादेव कावरे है।
दरअसल, आईएएस अफसर महादेव कावरे सोमवार को निरीक्षण करने निकले हुए थे, इसी दौरान उनकी नजर खेत की जुताई कर रहे एक किसान पर पड़ी, जिसके बाद कलेक्टर कावरे अपने आप को रोक नहीं सके और उन्होंने अपने जूते-मोजे निकालकर किसान से हल लेते हुए खेत की जुताई करने लगे। कलेक्टर के इस अंदाज को देख वहां मौजूद हर कोई अचंभित था।
किसान परिवार से संबंध रखने वाले कलेक्टर कावरे ने किसान से कहा कि वे बचपन में खेती-किसानी का काम शौक से करते थे, आज जुताई करते देखा तो उन्हें अपना बचपन याद आ गया। बेमेतरा जिले के कलेक्टर छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं, जहां उनका बचपन बीता है और उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। वहीं, किसान को वे अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं। इस दौरान कलेक्टर कावरे ने किसानों की समस्या सुनी और कृषि के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में पूछा।
IAS farming video Viral से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
08 Jul 2019 08:29 pm
Published on:
08 Jul 2019 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
