
IAS से इस्तीफे के बाद OP ने लिखा - अपनी माटी के लिए करूंगा काम, FB में आए ऐसे कमेंट्स
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलेक्टर रहे OP चौधरी आखिरकार अपने फेसबुक पेज के माध्यम से यह बता ही दिया की उन्होंने सरकारी नौकरी IAS आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया हैं।इतना पोस्ट करते ही उनको फॉलो करने वालों का प्रत्रिकीया देने का सिलसिला चालू हुआ। किसी ने इसको सही फैसला बताया तो किसी का मानना है यह फैसला दबाव में लिया गया।
ओम प्रकाश चौधरी अपने पोस्ट पर लिखते है "मेरे बायंग गांव की गलियों से निकलकर रायपुर के कलेक्टर बनने तक के 13 साल के सफर में जिंदगी ने मुझे अनेकों चुनौतीपूर्ण अवसर दिये।इस सफर में हजारों लोगों ने मुझे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया, उन्हें शुक्रिया अदा करने के लिये हिन्दी शब्दावली का कोई भी शब्द कम पड़ेगा।मैं अब अपनी माटी और अपने लोगों की बेहतरी के लिये अपना पूरा समय देना चाहता हुँ। इसलिये मैंने IAS से त्यागपत्र दे दिया है।जय-हिंद, जय-छत्तीसगढ़...."
पोस्ट डालने के एक घंटे बाद ही 2000 लोगों का रिएक्शन, 500शेयर, और हज़ार कमेंट
OPChoudhary के फेसबुक प्रोफाइल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
कवि वर्मा ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखते है कि: हमे पता है आपने यह निर्णय जरूर हमारे छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम भविष्य के लिए है। एक अधिकारी के रूप में काम करते हुए राजनीतिक बढ़ाओ के चलते जो काम आम जन्मकनश के हित में जो काम करना चाहते थे जो संभव नही हो पाया
ज्योति का बोलना है कि: मुझे बहुत कम लोगों ने इंस्पायर्ड किया आप उनमे से एक हो।
शिप्रा का बोलना है: सर जी, IAS के लिए इतना अध्ययन किया और एक सफल जिलाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दी।परंतु राजनीति में आने के बाद आपको स्वतंत्रता मिलेगी अपनी इच्छानुसार कार्य करने की।
Updated on:
27 Aug 2018 07:53 pm
Published on:
25 Aug 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
