
IAS Sameer Vishnoi suspended: समीर विश्नोई मनी लांड्रींग में फंसे आईएएस समीर विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi) को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। 31 अक्टूबर को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आईएएस की सिविल लिस्ट (IAS civil list) में उनके सस्पेंड की जानकारी दी गई है। लिस्ट के मुताबिक विश्नोई को 27 अक्टूबर को ही सस्पेंड कर दिया गया था। इस बीच सिविल लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया था।
आपको बता दें कि, आईएएस समीर विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi) को ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम ने उनके ठिकानों में छापा मारा था, जिसमें 47 लाख नगद के साथ ज्वेलरी जब्त की गई थी। फिलहाल अभी आईएएस समीर विश्नोई रिमांड पर है और ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। ईडी ने दो बार में 14 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया था। इसी दिन सरकार ने विश्नोई को सस्पेंड कर दिया था।
Published on:
02 Nov 2022 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
