
सीएम भूपेश बघेल से मिली IAS समीर विश्नोई की पत्नी। ईडी द्वारा गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई की पत्नी ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौटे थे। समीर की पत्नी परिजनों के साथ रायपुर पुलिस लाइन के हेलीपैड पहुंची थीं। उधर, ईडी छापे पर मुख्यमंत्री ने बयान दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने कल आरोप लगाया था उसकी प्रेस विज्ञप्ति भी है। सोनिया गांधी को एटीएम कहा, उनकी प्रेस विज्ञप्ति में भी है, और दूसरा यह कहा कि ₹25 प्रति टन कोयले में कमीशन ले रहे हैं।
सीएम ने रमन सिंह पर फिर साधा निशाना
यह दो लाइन है मैंने कहा कि प्रमाणित करिए और प्रमाणित नहीं करेंगे तो हम उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे। मानहानि का दावा करेंगे। इस मामले पर बोलना उन्होंने बंद कर दिया। अब वह दूसरी बात कहने लगे। तो रमन सिंह जी आप अपने बयान से बदल क्यों रहे हैं। कमीशन खोरी आप के समय में है आप खुद ने ही बयान दिया था। 1 साल तक के कमीशन मत लो फिर 30 साल तक के राज करेंगे। फिर नान घोटाले की डायरी में नाम लिखा, सीएम साहब सीएम मैडम और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष को कोर्ट भेजें।
कुल मिलाकर यह बदनाम करने की कोशिश
मुख्यमंत्री बहुपक्ष ने कहा कि रमन सिंह को बताना चाहिए कि किसके घर में क्या मिला। लेकिन दुष्प्रचार करने की कोशिश क्यों। कुल मिलाकर यह बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। रमन सिंह को यह भी बताना चाहिए कि 2003 में और 2008 में उनकी कितनी संपत्ति थी। दो हजार अट्ठारह में भी आपकी संपत्ति कितनी हुई और आप ने ही 2018 में अपनी संपत्ति का विवरण निर्वाचन आयोग को दिया था तो पुरानी संपत्ति और अब की संपत्ति में इतना अंतर क्यों यह भी बताना चाहिए इनको।
केंद्र के इशारों पर सेंट्रल एजेंसियां कर रही है काम
इस मामले की प्रधानमंत्री कार्यालय में भी शिकायत हुई लेकिन जांच क्यों नहीं हो रही है? पनामा में उनका और उनके लड़के का नाम आया क्यों जांच नहीं होना चाहिए। जैसे ही लोकसभा चुनाव लड़े उस समय किसी कंपनी में काम कर रहे थे उस कंपनी से बहुत पैसा आ रहा था, जैसे ही लोकसभा चुनाव हुआ डायरेक्टर पर छोड़े और पैसा आना बंद। तो भैया मनी लांड्रिंग तो वहां हो रहे हैं विदेशों से पैसा है। एजेंसी तो निष्पक्ष है तो जांच क्यों नहीं होना चाहिए?
Published on:
13 Oct 2022 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
