21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सुब्रत साहू समेत 20 IAS का ट्रांसफर

इससे पहले भी भूपेश बघेल सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया था जिसमें आईपीएस और आईएएस भी शामिल थे

3 min read
Google source verification

रायपुर. राज्य सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 21 अफसरों के विभागों में बदलाव किया गया है। गोधन न्याय योजना की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह को दी गई है। उन्हें मिशन संचालक समग्र शिक्षा के प्रभार से मुक्त करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त और कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है। अब तक यह जिम्मेदारी एम. गीता संभाल रही थीं।

बताया जाता है कि व्यक्तिगत कारणों से वे दिल्ली जाना चाहती थीं। इस वजह से सरकार ने उन्हें आवासी आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली में पदस्थ किया है। यहां पहले से पदस्थ मनोज कुमार पिंगुआ को प्रमुख आवासी आयुक्त बनाया गया है। वहीं भिलाई नगर निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी को रायपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सोनमणि बोरा के दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद अविनाश चंपावत को संसदीय कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है।

जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी सुब्रत साहू को

राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को सचिव जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है। जल जीवन मिशन के कार्यों को देखते हुए यह जिम्मेदारी काफी अहम मानी जा रही है। श्रम विभाग के सचिव अमृत खलखो को श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पंचायत विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. पंचायत विभाग का प्रभार वापस लिया गया है। जन शिकायत एवं निवारण विभाग की सचिव नीलम नामदेव एक्का को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामोद्योग संचालक सुधाकर खलखो को हाथकरधा विकास का अतिरक्त प्रभार दिया गया है।

इन अफसरों के तबादले

अफसर- पहले पदस्थापना-वर्तमान पदस्थापना

परेदशी सिद्धार्थ कोमल- पीएचई- खनिज विभाग

अन्बलगन पी.- खनिज विभाग- जल संसाधन विभाग

धनंजय देवांगन- उच्च शिक्षा विभाग- गृह विभाग व पीएचई

एलेक्स वीएफ पॉल मेनन वी.- श्रमायुक्त- संचालक प्रशासन अकादमी

भुवनेश यादव- ग्रामोद्योग विभाग- उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व बीज निगम के संचालक

राजेश सिंह राणा- प्रबंध संचालक हाथकरघा विकास- प्रबंध संचालक पापुनि व संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा

नरेन्द्र कुमार दुग्गा- विशेष सचिव कृषि विभाग- मिशन संचालक समग्र शिक्षा

अभिजीत सिंह- प्रबंध संचालक पापुनि- संचालक भू-अभिलेख, संयुक्त सचिव गृह विभाग व संचालक शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री

रणबीर शर्मा- संयुक्त सचिव मंत्रालय- प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ, संयुक्त सचिव कृषि व सीईओ जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी

जगदीश सोनकर- सीईओ जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी- उप सचिव वन विभाग

चंदन संजय त्रिपाठी- अपर संचालक उच्च शिक्षा- संचालक पशु चिकित्सा सेवा व अतिरिक्त सीईओ आरडीए

तुलिका प्रजापति-सीईओ जिला पंचायत बलरामपुर- उप सचिव मंत्रालय

बड़ा हादसा: स्काई एलॉयज फैक्ट्री में अचानक गिरा सेलो टैंक, 2 टेक्नीशियन समेत 3 की दबकर मौत

यहां पहली बार आयोजित हुई नीट की परीक्षा, ऐसी कड़ाई कि छात्र-छात्राओं के जूते-चप्पल तक उतरवाए

भाभी से हुए झगड़े का बदला लेने बुआ ने ले ली 4 साल के मासूम की जान फिर कुएं में फेंक दिया शव, ऐसे खुला राज