
रायपुर. हिन्दू धर्म के अनुसार यह माना जाता है कि आत्मा कभी नहीं मरती, वह बस अपना शरीर बदलती है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि जिस क्षण आत्मा गर्भ में प्रवेश करती है, उसी क्षण, उसी समय से उस आत्मा की जीवन यात्रा शुरू हो जाती है।यही वजह है कि हिन्दू धर्म में गर्भाधान की प्रक्रिया पूरी तरह धार्मिक रूप में अपनाई जाती है। इतना ही नहीं स्त्री के गर्भ में प्रवेश करने जा रही आत्मा शुभ हो, पवित्र हो और पूरी तरह सकारात्मक हो, इसके लिए शुभ मुहूर्त को देखा जाता है।
अगर आपका संबंध भी हिन्दू धर्म से है तो आप स्वयं यह जानते होंगे कि हमारे परिवारों में मुहूर्त का ध्यान रखना, शुभ-अशुभ संकेतों को समझना, कितना जरूरी माना जाता है। विवाह के लिए कौन-कौन से डेट्स शुभ हैं ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। ज्योतिष के विद्वानों का कहना है कि अगर आप इन दिनों में गर्भ धारण करती हैं तो होने वाली संतान निश्चित रूप से पवित्र और अच्छे संस्कारों से लैस होगी।
जनवरी
साल का पहला महीना आपको 4 शुभ तारीखें दे रहा है। 1, 12, 28 और 31.. ये गर्भाधान के लिए शुभ दिन होंगे।
फरवरी
यह महीना गर्भाधान के लिए बहुत अच्छा है, 1 से लेकर 10 फरवरी तक शुभ है और उसके बाद 27 और 28 दिन अच्छे हैं।
मार्च-अप्रैल
1 से लेकर 11 अप्रैल और 27 से लेकर 30 अप्रैल का समय शुभ है।
मई
1-10 मई और फिर 26 और 31 तारीख गर्भाधान के लिए शुभ हैं।
जून
1 जून से लेकर 9 जनवरी का समय शुभ है, इसके बाद 24 से 30 जून भी उत्तम हैं।
जुलाई
जुलाई में 1-8 जुलाई का समय अच्छा है इसके बाद आपको 24 से 31 तक का इंतजार करना होगा।
अगस्त
1-7 अगस्त और 22 से 30 अगस्त का समय बेहतरीन है।
सितंबर
सितंबर माह में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। अगर आप गर्भाधान करना चाहते हैं तो आपको 1 से 6 के बीच में कर लेना चाहिए या फिर 20 के बाद इंतजार करना चाहिए क्योंकि 7-20 पितृ पक्ष है, इस दौरान गर्भ धारण करना शुभ नहीं है।
अक्टूबर
1-5 अक्टूबर और फिर 20-31 अक्टूबर का समय बहुत अच्छा है।
नवंबर
नवंबर के महीने में 1-4 और 19 से 30 तारीख शुभ समय है।
दिसंबर
दिसंबर के महीने में आप 1, 3 और 19 तारीखों को शुभ मान सकते हैं और फिर इसके बाद एकमात्र तारीख है 31 दिसंबर।
Published on:
06 Apr 2020 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
