7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अगर महिलाएं इन शुभ मुहुर्त में करती है गर्भधारण तो संतान होगी दिव्य

हिन्दू धर्म के अनुसार यह माना जाता है कि आत्मा कभी नहीं मरती, वह बस अपना शरीर बदलती है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि जिस क्षण आत्मा गर्भ में प्रवेश करती है, उसी क्षण, उसी समय से उस आत्मा की जीवन यात्रा शुरू हो जाती है

2 min read
Google source verification

रायपुर. हिन्दू धर्म के अनुसार यह माना जाता है कि आत्मा कभी नहीं मरती, वह बस अपना शरीर बदलती है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि जिस क्षण आत्मा गर्भ में प्रवेश करती है, उसी क्षण, उसी समय से उस आत्मा की जीवन यात्रा शुरू हो जाती है।यही वजह है कि हिन्दू धर्म में गर्भाधान की प्रक्रिया पूरी तरह धार्मिक रूप में अपनाई जाती है। इतना ही नहीं स्त्री के गर्भ में प्रवेश करने जा रही आत्मा शुभ हो, पवित्र हो और पूरी तरह सकारात्मक हो, इसके लिए शुभ मुहूर्त को देखा जाता है।

Read this story : गन्ने का जूस पीने वालों के लिए बुरी खबर, आपको बना सकता है बीमारियों का घर

अगर आपका संबंध भी हिन्दू धर्म से है तो आप स्वयं यह जानते होंगे कि हमारे परिवारों में मुहूर्त का ध्यान रखना, शुभ-अशुभ संकेतों को समझना, कितना जरूरी माना जाता है। विवाह के लिए कौन-कौन से डेट्स शुभ हैं ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। ज्योतिष के विद्वानों का कहना है कि अगर आप इन दिनों में गर्भ धारण करती हैं तो होने वाली संतान निश्चित रूप से पवित्र और अच्छे संस्कारों से लैस होगी।

Read this story : इस प्रकार पालें देशी नस्ल के कुत्तों को, चमक जाएगी किस्मत

जनवरी

साल का पहला महीना आपको 4 शुभ तारीखें दे रहा है। 1, 12, 28 और 31.. ये गर्भाधान के लिए शुभ दिन होंगे।

फरवरी

यह महीना गर्भाधान के लिए बहुत अच्छा है, 1 से लेकर 10 फरवरी तक शुभ है और उसके बाद 27 और 28 दिन अच्छे हैं।

मार्च-अप्रैल

1 से लेकर 11 अप्रैल और 27 से लेकर 30 अप्रैल का समय शुभ है।

मई

1-10 मई और फिर 26 और 31 तारीख गर्भाधान के लिए शुभ हैं।

जून

1 जून से लेकर 9 जनवरी का समय शुभ है, इसके बाद 24 से 30 जून भी उत्तम हैं।

जुलाई

जुलाई में 1-8 जुलाई का समय अच्छा है इसके बाद आपको 24 से 31 तक का इंतजार करना होगा।

अगस्त

1-7 अगस्त और 22 से 30 अगस्त का समय बेहतरीन है।

सितंबर

सितंबर माह में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। अगर आप गर्भाधान करना चाहते हैं तो आपको 1 से 6 के बीच में कर लेना चाहिए या फिर 20 के बाद इंतजार करना चाहिए क्योंकि 7-20 पितृ पक्ष है, इस दौरान गर्भ धारण करना शुभ नहीं है।

अक्टूबर

1-5 अक्टूबर और फिर 20-31 अक्टूबर का समय बहुत अच्छा है।

नवंबर

नवंबर के महीने में 1-4 और 19 से 30 तारीख शुभ समय है।

दिसंबर

दिसंबर के महीने में आप 1, 3 और 19 तारीखों को शुभ मान सकते हैं और फिर इसके बाद एकमात्र तारीख है 31 दिसंबर।

Read this story : क्यों अत्यधिक रोता है आपका बच्चा, कही आप भी कारणों से अनजान तो नहीं

Read this story : गजब! यहाँ डेविड और कोरोना बने भाई-बहन, जानें कारण...

Read this story : क्या आपको पता है कैसे उत्पत्ति हुई वसंत ऋतु, जानिए पौराणिक कथा

Read this story : रोज सुबह किशमिश खाने से मिलता है बीमारियों से छुटकारा, जानें इसके 10 फायदे