
Snake bite
रायपुर. जहरीले कीड़े, बिच्छू और सर्पदंश (Snkake Bite) के प्रकरण बढऩे लगते हैं। ऐसे में यदि कोई भी जीव जंतु खासतौर पर सांप काट लें तो भूल से भी इन पांच घरेलू उपाय नहीं करना चाहिए। ऐसे करने से पीडि़त की जान मुश्किल में पड़ सकती है। ग्रामीण अंचलों में आज भी ग्रामीण लोग झाड़-फूंक और घरेलू उपचार पहले करते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
इन बातों को जानिए
* जारी निर्देश में संर्पदंश होने की दशा में क्या करें इसके लिए यह बताया गया है कि सर्प काटने पर काटे हुए जगह को साबुन पानी से धोए।
* दांत के निशान की जांच करें, कहीं जहरीले सर्प के काटने का दो दांत का निशान तो नहीं।
* काटे हुए अंग को हृदय के स्तर से नीचे रखें, सर्पदंश वाले अंग को हिलाये-डुलायें नहीं और उसे स्थिर रखें। - घाव के ऊपर बैन्डेज लगावें, घायल व्यक्ति को सात्वना दें।
* सर्पदंश में घबराहट के कारण हृदय गति चलने से रक्त का संचार तेज हो जाने की दशा में जहर सारे शरीर में फैलने की आशंका बनी रहती है।
* जिनती जल्दी हो सके पीडि़त को नजदीक के अस्पताल में ले जाए और यदि जहरीले सर्प ने काटा है तो सर्प निरोधक वैक्सील लगवाएं।
सांप काट लें तो क्या नहीं करें
* बर्फ अथवा अन्य गर्म पद्धार्थ का इस्तेमाल काटे हुए स्थान पर न करें।
* अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा रक्त स्त्राव को रोकने रक्तबंध की पट्टी न बंधवाएं। इससे संबंधित अंग में रक्त संचारण पूरी तरह से रूक सकता है। इस स्थिति में संबंधित अंग की क्षति हो सकती है।
* काटे गए स्थान पर चीरा न लगाएं। - प्रभावित व्यक्ति को चलने से रोके।
* शराब सेवन, नींद आने की कोई दवा नहीं दें और तांत्रिक आदि के झांसे में नहीं आएं।
Published on:
07 Mar 2020 01:29 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
