15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुंसी-पिंपल्स से बचना है तो बारिश में इनसे करें परहेज

रहे अलर्ट : मॉनसून में कुछ पसंदीदा फूड आइटम का करें त्याग

2 min read
Google source verification
फुंसी-पिंपल्स से बचना है तो बारिश में इनसे करें परहेज

फुंसी-पिंपल्स से बचना है तो बारिश में इनसे करें परहेज

रायपुर . बारिश से मौसम में घुली ठंडक कई तरह के पकवान खाने की चाह मन में जगा देती है। हालांकि, हर सीजन अपने साथ कुछ ऐसे बदलाव लाता है, जिसके अनुसार कइयों का शरीर ढल नहीं पाता। इससे होता ये है कि ये चीजें बॉडी पर रिएक्ट कर जाती हैं और अक्सर स्किन प्रॉब्लम्स के रूप में सामने आती हैं। अगर आप अपनी स्किन पर फुंसी और उससे होने वाले दाग नहीं चाहतीं, तो बेहतर है कि मॉनसून में कुछ चीजों को खाना अवॉइड ही करें। ये कौन सी चीजें हैं? बता दें कि हम जो भी आहार लेते हैं, उसका सीधा असर त्वचा पर दिखाई देता है। उदाहरण के लिए ताजे फल और सब्जियां स्किन को हेल्दी एंड ग्लोइंग लुक देने में मदद करते हैं। हालांकि, मॉनसून के मौसम में कुछ चीजें भोजन से बाहर करने में ही भलाई होती है, नहीं तो इससे स्किन पर बुरा असर हो सकता है।

दूध और उससे बनने वाले खाद्य पदार्थ

दूध पीना ठीक है, लेकिन इसका Óयादा सेवन और दही का सेवन हॉर्मोन्स पर असर डाल सकता है। खासतौर से बारिश के मौसम में, जब ठंडक के कारण पाचन वैसे ही तुलनात्मक रूप से धीमा रहता है। हॉर्मोन्स बहुत जल्दी स्किन पर असर डालते हैं। ऐसे में इनके प्रभावित होने पर चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स आने में देरी नहीं लगती है।

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड से रैशेज का खतरा

ऐसे फूड जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स हाई होता है, वो स्किन इन्फ्लेमेशन का कारण बनते हुए पिंपल्स को जन्म दे सकते हैं। इससे स्किन रैशेज भी हो सकते हैं। हाई ग्लाइसेमिक फूड्स में केक,चॉकलेट, स्वीट ड्रिंक्स, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, सफेद ब्रेड, आलू आदि जैसी चीजें शामिल हैं।

ज्यादा तले हुए फूड आइटम से बचें


बारिश में पकौड़े जैसी चीजें खाने का मजा ही अलग है। हालांकि, ये कई स्टडीज में भी प्रूव हो चुका है कि ज्यादा तला हुआ खाना स्किन को डैमेज करते हुए पिंपल्स का कारण बन सकता है। ऐसे में बेहतर यही है कि मॉनसून में तली व ज्यादा मसाले वाले फूड आइटम्स को कम ही खाया जाए।

पालक भी कम खाएं

पालक आयरन रिच पत्तेदार सब्जी होती है। ये आंखों के लिए तो अ'छी होती है, साथ ही में इससे हीमोग्लोबिन भी बढ़ता है। हालांकि, बारिश में इसे ज्यादा खाना एक्ने की समस्या को जन्म दे सकता है। ऐसा इसमें मौजूद आयोडिन की मात्रा के कारण होता है। अगर ये सब्जी आपकी फेवरिट भी है, तो भी कंट्रोल करें तो बेहतर है।