6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदूपत्ता बोनस में 7 करोड़ का घोटाला! IFS अधिकारी अशोक पटेल गिरफ्तार, ACB और EOW ने की कार्रवाई

CG News: रायपुर में ईओडब्ल्यू ने तेंदूपत्ता घोटाले में सुकमा के पूर्व वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) अशोक पटेल को रायपुर के तेलीबांधा स्थित बंगले से गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में IFS अधिकारी अशोक पटेल गिरफ्तार, ACB और EOW ने की थी छापेमार कार्रवाई

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ईओडब्ल्यू ने तेंदूपत्ता घोटाले में सुकमा के पूर्व वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) अशोक पटेल को रायपुर के तेलीबांधा स्थित बंगले से गिरफ्तार किया। साथ ही विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश कर 23 अप्रैल तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया। हालांकि अभियोजन पक्ष की ओर से 13 दिन की रिमांड का आवेदन पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: 7 करोड़ डकारने वाला IFS अफसर गिरफ्तार

साथ ही बताया कि 2021-22 में तेेंदूपत्ता संग्राहको को दिए जाने वाले बोनस के लिए 6 करोड़ 50 लाख रुपए का गबन किया गया। इसमें वन विभाग के अधिकारी, प्राथमिक लघु वनोपज समिति के प्रबंधक सहित अन्य लोग शामिल थे। इस घोटाले में शासन के खाते से नकद रकम का आहरण कर अधिकारियों ने बंदरबांट की। इस खेल में पूरा सिंडीकेट शामिल था। इसकी जांच करने छापेमारी के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार किया गया।

संग्राहकों के बोनस का घोटाला करने का आरोप

दक्षिण बस्तर के सुकमा में तत्कालीन डीएफओ अशोक कुमार पटेल सहित अन्य लोगों पर तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस का घोटाला करने का आरोप है। इसकी जांच करने के लिए 8 अप्रैल को एफआईआर दर्ज होने के बाद 10 अप्रैल को छापे मारे गए। यह कार्रवाई अशोक कुमार पटेल के साथ ही सीपीआई नेता तथा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, आधा दर्जन से ज्यादा वनकर्मी, अफसर तथा कारोबारियों के ठिकानों पर की गई।

इस दौरान तलाशी में डीएफओ दफ्तर के लिपिक राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख 63700 रुपए नकद सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक खातों की जानकारी और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए थे।