29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IFS Promotion: न्यू ईयर में 19 IFS अफसरों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट

CG IFS Officers Promotion List: छत्तीसगढ़ में नया साल लगते ही प्रमोशन का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में प्रदेशभर के ज्यादातर आईएफएस यानी भारतीय वन्य सेवा अधिकारियों को शासन की तरफ से पदोन्नति दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG IFS Officers Promotion List

IFS Promotion: भारतीय वन सेवा से 19 वरिष्ष्ठ अफसरों को उनके पद के अनुरूप वेतनमान के साथ ही पदोन्नत किया गया है। इसमें 9 से लेकर 18 साल की सेवा पूरी करने वाले आईएफएस अधिकारियों के नाम शामिल है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अवर सचिव डीआर चंद्रवंशी ने बुधवार को इसका आदेश जारी किया।

जारी आदेश के मुताबिक, इसमें 2007 बैच के विश्वेश कुमार, एम मर्सीबेला, कृष्णराम बढ़ई, मनोज कुमार पांडेय, अमिताभ बाजपेयी, रामअवतार दुबे और रमेश चंद्र दुग्गा, 2011 बैच के स्टायलो मण्डावी, विजया रात्रे, 2012 बैच के गुरूनाथन एन, प्रियंका पांडेय, 2016 बैच के कुमार निशांत, मयंक अग्रवाल, पंकज कुमार, चूड़ामणी सिंह, पुष्पलता, लोकनाथ पटेल और सलमा फारूकी का नाम (IFS Promotion) शामिल है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में 8 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, इधर 11 IPS को मिली पोस्टिंग, देखें List

देखें लिस्ट

Story Loader