
IFS Promotion: भारतीय वन सेवा से 19 वरिष्ष्ठ अफसरों को उनके पद के अनुरूप वेतनमान के साथ ही पदोन्नत किया गया है। इसमें 9 से लेकर 18 साल की सेवा पूरी करने वाले आईएफएस अधिकारियों के नाम शामिल है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अवर सचिव डीआर चंद्रवंशी ने बुधवार को इसका आदेश जारी किया।
जारी आदेश के मुताबिक, इसमें 2007 बैच के विश्वेश कुमार, एम मर्सीबेला, कृष्णराम बढ़ई, मनोज कुमार पांडेय, अमिताभ बाजपेयी, रामअवतार दुबे और रमेश चंद्र दुग्गा, 2011 बैच के स्टायलो मण्डावी, विजया रात्रे, 2012 बैच के गुरूनाथन एन, प्रियंका पांडेय, 2016 बैच के कुमार निशांत, मयंक अग्रवाल, पंकज कुमार, चूड़ामणी सिंह, पुष्पलता, लोकनाथ पटेल और सलमा फारूकी का नाम (IFS Promotion) शामिल है।
Published on:
02 Jan 2025 09:36 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
