सीमा की नाकेबंदी देखने आधी रात निकले आईजी, थाने का भी किया निरीक्षण
रायपुरPublished: Oct 17, 2023 08:34:28 am
CG News : शहर की सीमा में नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग में लगे पुलिस जवान उस समय हड़बड़ा गए, जब आधी रात स्वयं आईजी रतनलाल डांगी मौके पर पहुंच गए।


सीमा की नाकेबंदी देखने आधी रात निकले आईजी, थाने का भी किया निरीक्षण
रायपुर। CG News : शहर की सीमा में नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग में लगे पुलिस जवान उस समय हड़बड़ा गए, जब आधी रात स्वयं आईजी रतनलाल डांगी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस जवानों का उत्साह बढ़ाया और बाहर से आने वाले संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर रखने कहा। उन्होंने चेकिंग के दौरान आमलोगों को किसी तरह की असुविधा न होने देने का निर्देश दिया।