21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से लाकर कर रहे थे शराब की अवैध बिक्री, पुलिस ने लग्जरी कार से किया 6 पेटी जब्त

आरोपियों द्वारा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से शराब का खेप ला कर यहां खपाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime news

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से लाकर कर रहे थे शराब की अवैध बिक्री, पुलिस ने लग्जरी कार से किया 6 पेटी जब्त

राजनांदगांव. जिले में अवैध शराब का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आरोपियों द्वारा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से शराब का खेप ला कर यहां खपाया जा रहा है। मोहारा चौकी पुलिस ने बीती रात को 6 पेटी के साथ तीन आरोपी और बाघनदी पुलिस ने 2 पेटी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

READ MORE: शराब की लगातार हो रही थी अवैध बिक्री, जब बेचने वाले की हकीकत आई सामने तो उड़े सबके होश

मोहारा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर पलांदूर निवासी नरेश देवांगन, मोहारा निवासी मनीष सोनी और मुंरमुदा निवासी दुर्गेश सिरमौर द्वारा शुक्रवार रात को लग्जरी वाहन में मध्य प्रदेश से अवैध शराब ला कर पलांदूर गांव में डंप किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 पेटी शराब व कार बरामद की गई है।

READ MORE: भाभी बेचती थी शराब, देवर करता था यह गंदा काम, जब पकड़ाया तब खुला यह राज

बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा एक लग्जरी वाहन में शराब को ला कर कार में रखा जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। वहीं लग्जरी वाहन में सवार दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए।

READ MORE: नेशनल हाइवे पर पुलिस ने रोका 2 लग्जरी गाड़ियों को, हुई चेकिंग तो डिक्की से निकला ये ...

बाघनदी पुलिस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के 96 पौव्वा शराब के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चारभाठा निवासी सुंदरु पिता रामनाथ अपने पुत्र मुकेश के साथ 96 पौव्वा अवैध शराब लेकर बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को बाघनदी चौके के पास गिरप्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।