25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही:पहली ही बारिश में बह गया मनियारी नदी का बंधान

जानकारी के मुताबिक कार्य काफी पहले से चल रहा था, इसे बारिश से पहले खत्म करने का आदेश दिया गया,लेकिन इस मामले में लापरवाही बरती गई।

less than 1 minute read
Google source verification
maniyari.jpg

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व के अफसरों ने मनियारी नदी का निर्माणाधीन बंधान पहली बारिश में बह गया है। इस काम के लिए 18 लाख रुपए खर्च करने की बात सामने आई है। सीसीएफ एस जगदीशन का कहना है कि नदी में अचानक बाढ़ आने के कारण मिट्टी बहा है निर्माण नहीं बहा है। एटीआर में ऐसे 17 काम किए गए हैं। ये किसके सुपरविजन में हुए हैं, इसका पता नहीं।

बतादें कि मनियारी नदी में बंधान का काम विंदावल व छपरवा के बीच चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कार्य काफी पहले से चल रहा था, इसे बारिश से पहले खत्म करने का आदेश दिया गया,लेकिन इस मामले में लापरवाही बरती गई। बारिश से पहले अगर काम हो जाता तो यह नौबत नहीं आती। ग्रामीणों का मानना है कि जब बारिश शुरू हुई तब पानी निकासी के लिए बंधान के बाजू से पानी निकासी की व्यवस्था की जानी थी। बताया जाता है पानी का बहाव अधिक होने के कारण बंधान का किनारा भी कट गया है।

एटीआर के सीसीएफ एस जगदीशन ने कहा मनियारी नदी बंधान का मिट्टी बह गया है, निर्माण नहीं बहा है। पानी अधिक होने के कारण लोगों को समझ नहीं आ रहा था। थोड़ा पानी कम होने पर निर्माण को चेक कराया गया है।