
शादी के सीजन में मालवाहकों से ढो रहे बारात, ट्रैफिक पुलिस नहीं करती कार्रवाई
भानुप्रतापपुर. क्षेत्र शादी का सीजन शुरू होते ही भारी भीड़ के चलते लोग बारात जाने के लिए मालवाहक गाडिय़ों का उपयोग कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। लोगों से खचाखच भरे ऐसे वाहन खुलेआम सडक़ों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। यही नहीं इन दिनों ओवरलोड सवारी भरकर जीप टैक्सियां सडक़ों पर दौड़ रहीं हैं। इन पर कोई अंकुश लगाते दिखाई नहीं दे रहा है। बता दें कि शादी के सीजन में लोगों से खचाखच भरे ऐसे वाहन कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इन वाहनों पर सवार कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। बावजूद ऐसे हादसों से सबक लेने के बजाय मालवाहकों में भरकर बाराती जान जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं।
एक ओर पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग सडक़ दुर्घटना में होने वाली मौत के आंकड़ों को घटाने में लगी है। वहीं ऐसे वाहन दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। इन मालवाहकों और टैक्सियों की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। शादी के सीजन में बारात जाने के लिए अक्सर इन वाहनों का उपयोग होता है। परिवार के लोग बस या अन्य कार जीप का उपयोग करते हैं। वहीं ग्रामीण अपनी आर्थिक परिस्थिति के चलते मालवाहकों से काम चलाते हैंए लेकिन इन मालवाहकों में सवारी ढोए जाने से हर साल शादी के सीजन में कई बार दुर्घटनाओं के लोग शिकार हो जाते हैं।
कार्रवाई नहीं होने से लगातार बढ़ रहे हादसे
गौरतलब हो कि मालवाहक का उपयोग सवारी वाहन के रूप में नहीं किया जा सकता हैए लेकिन भानुप्रतापपुर ब्लॉक में लगातार ऐसा देखा जा रहा कि बारात या अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में लोग मालवाहक में भरकर जाते हैं। पुलिस लगातार अनदेखी कर रही हैए जिससे बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं। अनदेखी से एक बार फिर लोग हादसे के शिकार हो गए। एक वर्ष पहले अंतागढ़ नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने पिकप वाहन में जा रहे थे। मालवाहक दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। इसी तरह कई सडक़ दुर्घटना हो चुकी हैं। बावजूद नहीं समझ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि स्थानी पुलिस इस तरह की घटना को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है।
Published on:
06 May 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
