
रायपुर के लिए ये खास खबर, इन तीन मामलों में भोपाल से पीछे है छत्तीसगढ़ की राजधानी
रायपुर . रायपुर स्मार्ट द्वारा तीन ऐसे प्रोजेक्ट जिस पर काम तो शुरू हो गया है, लेकिन इसकी गति इतनी धीमी है कि आने वाले और छह माह ये सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पाएंगी। वहीं, पडा़ेसी राज्य मप्र के भोपाल में इन तीनों सुविधाओं का लाभ लोगों को चार-पांच माह से मिल रहा है।
राजधानी रायपुर में टै्रफिक कंट्रोल के लिए आईटीएमएस सिस्टम, साइकिल शेयरिंग का लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ है। दोनों प्रोजेक्ट का ठेका दिए करीब सालभर होने जा रहा है। साइकिल शेयरिंग का ठेका पीपीपी मोड पर दिया गया है। प्रथम चरण में 200 साइकिल रखी जाएंगी। इसके बाद इसकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। लेकिन अभी तक साइकिल ही नहीं आई है।
गंज मंडी में कारपोरेट बिल्डिंग व शास्त्री मार्केट में हाईजीनिक मार्केट
स्मार्ट सिटी कंपनी ने गंज मडी की जमीन पर कारपोरेट बिल्डिंग और शास्त्री मार्केट को हाईजीनिक मार्केट में तब्दील करने का प्लान बनाया है, लेकिन ये प्लान अभी सिर्फ फाइलों में ही घूम रहा है। इसी तरह नवीन मार्केट का प्लान भी अभी फाइलों तक ही सीमित है। स्मार्ट रोड के निविदा आए चार माह गुजर गए, पर अभी तक कमेटी की बैठक ही नहंी हुई है।
इस कारण से स्मार्ट रोड का मामला भी शासन स्तर पर अटका हुआ है। 50 शासकीय भवनों में सोलर पवार प्लांट का मामला भी शासन स्तर पर अटका हुआ है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि स्मार्ट रोड के बड़े प्लान शासन स्तर पर ही जाकर अटक रहे है, जबकि स्मार्ट कंपनी अपनी पूरी प्रक्रिया कर मुहर लगाने के लिए शासन स्तर पर फाइल भेज रही है।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के एमडी रजत बंसल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के जिस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, उसे समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए संबंधित ठेका कंपनियों को कहा गया है,ताकि शहरवासियों को इसका लाभ शीघ्र मिल सके। कुछ प्रोजेक्ट की फाइलें शासन को भेजी गई, वहां से मुहर लगाने के बाद उसका भी काम धरातल पर उतारा जाएगा।
- 20 करोड़ जवाहर बाजार व्यावसायिक परिसर में पार्किंग निर्माण
- 8 करोड़ 54 लाख मल्टीलेवल पार्किंग में द्वितीय चरण के कार्य पर
- 150 करोड़ आईटीएमएस पर खर्च किया जाएगा
- 20 लाख रु. तेलीबांधा में इंटरटेनमेंट जोन पर (पीपीपी मोड)
- 6 करोड़ स्मार्ट रोड 3.5 किलोमीटर तक
- 24 करोड़ 8 लाख शास्त्री बाजार निर्माण पर
- 200 साइकिल रखी जाएंगी प्रथम चरण में पीपीपी मोड पर
Published on:
28 May 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
