26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं बना रहे, कर्मचारी बोले- हड़ताल चल रही, अगले हफ्ते आइए

Chhattisgarh news: जिले के राजस्व पटवारी अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। 15 मई से हो रहे हड़ताल में बेमेतरा, साजा, नवागढ, बेरला के पटवारी शामिल होंगे जिससे राजस्व कार्य प्रभावित होगा।

2 min read
Google source verification
कर्मचारी बोले- हड़ताल चल रही, अगले हफ्ते आइए

कर्मचारी बोले- हड़ताल चल रही, अगले हफ्ते आइए

Raipur news प्रदेश में हो रहे हड़ताल का असर अब स्कूलों के एडमिशन में भी पड़ रहा हैं। प्रवेश शुरु होने के साथ जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र के लिए किए जा रहे आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच में पटवारियों की हड़ताल से आवेदकों व उनके अभिभावकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। जाति, निवास और आय प्रमाण पत्रों के लिए स्कूलों में शिविर नहीं लग रहे हैं। स्कूलों से तहसील (patwari strike on raipur) में पहुंचे पुराने आवेदनों पर भी किसी भी तरह का काम नहीं हो रहा है। सभी लोगों को एक ही जवाब दिया जा रहा है.....अभी हड़ताल चल रही है अगले हफ्ते आइए।

वहीं स्कूलों में एडमिशन के लिए निवास और आय प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। ऐसे में दस्तावेजों को जमा न करने से प्रवेश निरस्त होने की संभावना बनी हुई है। च्वाइस सेंटरों और लोक सेवा केंद्रों से जो ऑनलाइन आवेदन (patwari strike on raipur) किए जा रहे हैं वो तहसील में पहुंचकर अटक गए हैं। दस्तावेजों की जांच और आगे की प्रक्रिया के लिए कर्मचारी उसे फॉरवर्ड ही नहीं कर रहे हैं। इस वजह से 1200 से ज्यादा आवेदन लंबित हो गए हैं। इन सभी आवेदनों पर कार्यवाही अब हड़ताल के बाद ही शुरू हो सकेगी।

यह भी पढ़े: अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हुए पटवारी, आज से शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

कैसे होगा एडमिशन?

राजधानी में अभी सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के साथ ही स्वामी आत्मानंद स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की भर्ती हो रही है। ऐसे में आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्रों की जरूरत सभी को हो रही है। तय समय में (patwari strike on raipur) प्रमाण पत्र नहीं बनने की वजह से छात्रों, युवाओं और उनके माता-पिता पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पटवारियों की हड़ताल की वजह से स्कूलों में बनने वाले जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम ठप हो गया है।

रजिस्ट्री पर भी असर

पटवारियों की हड़ताल का असर रजिस्ट्री में भी रहा है। कई मामलों में पटवारियों के प्रतिवेदन, नजरी नक्शा की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई रजिस्ट्रियां भी अटक रही हैं। रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से विभाग को लाखों रुपए का (patwari strike on raipur) नुकसान हो रहा है। हड़ताल सोमवार से शुरू हुई है। अभी ज्यादा दिक्कत नहीं है। शासन स्तर पर पटवारी संघ के पदाधिकारियों की चर्चा चल रही है।

-देवेंद्र पटेल, एसडीएम, रायपुर

यह भी पढ़े: महिला के पेट में हो रही थी असहनीय दर्द, डॉक्टर ने कहा- करना पड़ेगा ऑपरेशन, फिर जो हुआ...