
आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खेत में लगे पेड़ पर इसका नोटिस चस्पा किया।
बिलासपुर. आयकर बकाया मामले में बिलासपुर जिले के मस्तूरी में आयकर विभाग की ओर से बकायेदार का खेत कुर्क कर लिया गया है। बाकायदा आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खेत में लगे पेड़ पर इसका नोटिस चस्पा किया। अब तक देखा जाए तो इस वित्तीय वर्ष में आयकर विभाग की ये चौथी कुर्की की कार्रवाई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आयकर वसूली का दबाव काफी अधिक है, ऐसे में कुछ लोगों के गिरफ्तारी की भी तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार तांडे निवासी अमेरी मंगला पर आयकर का 30 लाख 34 हजार 740 रुपए का बकाया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल से वसूली का मामला चल रहा था। डिमांड किया गया था, पर कर का बकाया नहीं पटाया जा रहा था। ऐसे में विभाग के कर वसूली अधिकारी द्वारा आयकर अधिनियम 1961 के प्रावधानों के तहत महेंद्र कुमार तांडे के मस्तूरी स्थित जमीन को कुर्क कर लिया गया।
इस साल की चौथी कार्रवाई
विदित हो कि आयकर विभाग की ओर से कर वसूली को लेकर इतनी सख्ती पूर्व के वर्षों में नहीं बरती गई है। जबकि इस वित्तीय वर्ष की बात करें तो अब तक चार लोगों की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।
गिरफ्तारी की भी तैयारी
इस मामले में खास बात यह भी है कि अधिकारी बकायादारों को गिरफ्तार करने की तैयारी भी कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ बकायादारों की संपत्ति कुर्क की गई है। कुछ ऐसे भी हैं जिनका व्यवसाय चल रहा है, इसके बाद भी वह बकाया नहीं पटा रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
17 Mar 2020 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
