19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ Final: भारत की जीत के लिए रायपुर में हवन-पूजन, सिर चढ़कर बोल रहा क्रिकेट का जुनून, देखें Video

IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए प्रार्थना का दौर शुरू हो गया है। रायपुर में हवन-पूजन कर लोगों ने जीत के जयकारें लगाए….

less than 1 minute read
Google source verification
IND vs NZ Final Match

IND vs NZ Final: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसके साथ 140 करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं होंगी। टीम इंडिया चार मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। सभी चाहते हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में 12 साल का खिताबी सूखा खत्म कर दे। इसलिए तो देशभर में क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना का दौर शुरू हो गया है।

IND vs NZ Final: रायपुर में हुई विशेष प्रार्थना

टीम इंडिया की जीत के लिए रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों ने विशेष प्रार्थना का दौर शुरू हो गया है। शहर के रजवाड़ा सिटी कॉलोनी में लोगों ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के लिए हवन-पूजन किया। हवन में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए और जयकारों के साथ लोगों ने उत्साह से भारत की जीत की कामना की। प्रशंसकों ने कहा – ट्रॉफी इस बार भारत की होगी।

चैटजीपीटी की भविष्यवाणी

भारतीय टीम के फैन उत्साह के बीच मैच के नतीजों को लेकर लोग एआई चैटबॉट से सवाल पूछ रहे हैं। चैटबॉट भी टीम इंडिया के एक बार फिर चैंपियन बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। लोगों ने पूछा कि भारत ट्रॉफी जीत सकता है। वहीं जवाब आया कि भारतीय टीम का दुबई में दबदबा है। उसने न्यूजीलैंड को पहले भी मात दी है। विराट कोहली व श्रेयस अय्यर अहम हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ Final के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? शुभमन गिल ने बेबाकी से कही यह बात