31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ Final के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? शुभमन गिल ने बेबाकी से कही यह बात

Shubman Gill on Rohit Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा है। ऐसे में उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
Rohit sharma

Rohit Sharma

Shubman Gill on Rohit Retirement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान और ओपनर शुभमन गिल ने अगले महीने 38 वर्ष के होने जा रहे रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Final: मानो या न मानो, शतक से ही टीम इंडिया की जीत के खुलेंगे दरवाजे! देखें आंकड़े

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों को लेकर एक प्रश्न के जवाब में बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, हमारी टीम अभी मैच जीतने की कोशिश कर रही है। टीम में रोहित भाई के संन्यास को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। अभी वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। संन्यास को लेकर रोहित भाई ही निर्णय लेंगे।

वहीं जब उनसे भारतीय टीम पर फाइनल के दबाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, बड़े मुकाबले में टीम पर दबाव रहता है, लेकिन जो भी टीम नैसर्गिक खेल खेलती है, उस पर दबाव नहीं आता और वहीं टीम जीतती भी है। हालाकि यह कहना आसान है लेकिन करना उतना ही मुश्किल है।

यह भी पढ़ें- Team India New ODI Captain: रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम का कप्तान, ये 4 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन, न्यूजीलैंड के विरुद्ध 15 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उनके संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगी है।